पटना: दिनदहाड़े बाइक सवार 2 युवकों की गोली मारकर हत्या, सड़क पर मिले शव

पटना के बिक्रम में बाइक सवार 2 अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मझौली सिंघाड़ा मार्ग में दोनों का शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
दिनदहाड़े बाइक सवार 2 युवकों की गोली मारकर हत्या दिनदहाड़े बाइक सवार 2 युवकों की गोली मारकर हत्या

मनोज कुमार सिंह

  • पटना ,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

बिहार में पटना के बिक्रम में बाइक सवार 2 अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मझौली सिंघाड़ा मार्ग में दोनों का शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

इस बीच, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने राज्य में हत्याओं को लेकर सवाल उठाया है और सीएम नीतीश कुमार को घेरा है. लालू ने कहा-  नीतीश बतावें कि शाम पाँच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही है? क्या नीतीश जानते, पहचानते व समझते है कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आँकड़ों में 65,000 हत्याएं हुई है? 65,000 लोगों की हत्याएं हुई है 65,000. नीतीश-बीजेपी ने विधि व्यवस्था का दम ही नहीं निकाला बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है.बिहार में इतनी भ्रष्ट, लापरवाह और कामचोर पुलिस कभी भी, कभी भी नहीं रही.

Advertisement

बता दें कि इस सप्ताह पटना में दिन दहाड़े गोलीबारी की ये दूसरी घटना है. सोमवार सुब पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में ह एक महिला और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह सनसनीखेज वारदात अर्फाबाद नहर के पास करीब 9:15 बजे के आसपास घटी.

हमले के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला और उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि पति की हालत नाजुक बताई जा रही है.

मृतकों की पहचान नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच) की रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी और उनकी बेटी संथाली के रूप में की गई है. घायल व्यक्ति महालक्ष्मी के पति धनंजय हैं, जो इलाजरत हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर अज्ञात थे और उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement