महिला के वोटर आईडी कार्ड पर CM नीतीश की तस्वीर, EC ने BLO पर लिया एक्शन

बिहार के मधेपुरा में एक महिला के वोटर आईडी कार्ड पर सीएम नीतीश कुमार की फोटो छपने के मामले में चुनाव आयोग ने सफाई दी है. आयोग ने इसे जनवरी 2024 की गलती बताया और संबंधित बीएलओ पर एफआईआर दर्ज की गई है. RP एक्ट 1950 की धारा 32 के तहत जांच जारी है. मामला अब सुर्खियों में है.

Advertisement
महिला के वोटर आईडी कार्ड पर सीएम नीतीश की तस्वीर छपने की घटना पर EC का एक्शन. (Photo- ITG) महिला के वोटर आईडी कार्ड पर सीएम नीतीश की तस्वीर छपने की घटना पर EC का एक्शन. (Photo- ITG)

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

बिहार के मधेपुरा में महिला के वोटर आईडी कार्ड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगाए जाने के मामले में चुनाव आयोग ने स्पष्टीकरण दिया है. आयोग का कहना है मामला जनवरी 2024 का है जब महिला के वोटर कार्ड पर गलती से सीएम नीतीश की तस्वीर छप गई थी. इसको लेकर संबंधित बीएलओ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है और जांच भी चल रही है.

Advertisement

आजतक ने महिला के वोटर आईडी कार्ड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो लगाए जाने के मामले को प्रमुखता से कवर किया था, जिसपर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और आरपी एक्ट 1950 के सेक्शन 32 के तहत जांच भी चल रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार में 80% से अधिक मतदाता करा चुके हैं सत्यापन, तीन दिन में पूरा होगा वोटर वेरीफिकेशन का काम

चुनाव आयोग ने मामले पर क्या कहा?

चुनाव आयोग ने कहा, "जनवरी 2024 में जारी किए गए फाइनल इलेक्टोरल रोल के आधार पर ये EPIC गलती से जारी कर दिया गया था. ECI के निर्देश पर AERO ने संबंधित बीएलओ के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई है. आरपी एक्ट के तहत जांच चल रही है." चुनाव आयोग ने "#ECIFactCheck" के साथ इस मामले पर ट्वीट कर जानकारी दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मेरे पास भी बर्थ सर्टिफिकेट नहीं...' बिहार वोटर वेरिफिकेशन की सुनवाई के दौरान बोले जस्टिस धूलिया

बिहार में चल रहा वोट लिस्ट में रिवीजन

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में रिवीजन चल रहा है, और इस बीच महिला के पति ने इस मामले को उठाया था. शहर के जयपालपट्टी का यह मामला है, जहां महिला के पति चंदन कुमार ने मीडिया को वोटर आईडी कार्ड दिखाया जिसमें सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर छपी थी. उन्होंने बताया कि कार्ड के लिफाफे पर तो उनकी पत्नी का नाम और पता ठीक-ठीक लिखा है लेकिन तस्वीर उनकी पत्नी की जगह मुख्यमंत्री की लगा दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement