बिहार: आश्वासन मिलते ही बाद खत्म हुई जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल, OPD सेवाएं बहाल

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त हो गई है. लिखित आश्वासन मिलने के बाद डॉक्टरों ने काम पर लौटने का फैसला किया. इससे ओपीडी सेवाएं सामान्य हो गई हैं.

Advertisement
पटना डॉक्टर्स की हड़ता हुई खत्म (File Photo: ITG) पटना डॉक्टर्स की हड़ता हुई खत्म (File Photo: ITG)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 19 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म हो गई है. पीएमसीएच, डीएमसीएच और जेएलएनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर्स वापस काम पर लौट आए हैं. जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जेडीए) ने एक प्रेस लेटर जारी कर बताया कि उन्हें उनकी मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन मिला है. 

आश्वासन मिलने के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया, जिससे ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं.

Advertisement

जेडीए ने प्रेस लेटर जारी कर हड़ताल खत्म होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार और प्रशासन ने उनकी मांगों पर लिखित आश्वासन दिया है. इस आश्वासन के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया और वे तुरंत काम पर लौट आए हैं.

ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू

डॉक्टरों के काम पर लौटने से अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. इससे मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिली है, जो हड़ताल की वजह से परेशानियों का सामना कर रहे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement