पटना के जानीपुर इलाके में एक घर से दो नाबालिग बच्चों के जले हुए शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह सनसनीखेज मामला गुरुवार, 31 जुलाई को सामने आया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह एकतरफा प्यार का मामला है, जिसमें आरोपी पहले से ही पीड़िता को जानता था और उसका घर आना-जाना करता था.
पटना के एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने बताया कि हत्या करने वाला शख्स शुभम, नाबालिग लड़की को पहले से जानता था और उससे एकतरफा प्रेम करता था. जब लड़की ने उसकी भावनाओं को स्वीकार नहीं किया, तो उसने गुस्से में आकर यह भयानक कदम उठाया. शुभम की पीड़िता से दोस्ती स्कूल के ही छात्र रौशन के जरिए हुई थी.
एसएसपी के अनुसार, आरोपी शुभम और पीड़िता के परिवार के बीच पहले से जान-पहचान थी. शुभम की मां और पीड़िता की मां एम्स में स्टाफ के रूप में काम करती थीं. शुभम फुलवारी शरीफ का रहने वाला है और उसका साथ देने में उसका दोस्त रौशन कुमार भी शामिल था. दोनों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.
यह भी पढ़ें: पटना में मासूमों की जलाकर हत्या... पीड़ित परिवार का करीबी निकला आरोपी, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज
सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि इस केस की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था, जिसका नेतृत्व वेस्ट सिटी एसपी कर रहे थे. पुलिस ने मात्र 24 घंटे में केस सुलझा लिया और आरोपियों को पकड़ लिया.
लड़की की हत्या कर शव को लगा दी आग
जांच में सामने आया कि शुभम पुणे में रह रहा था, लेकिन घटना से पहले वह पटना आया था. उसने हत्या की पहले ही प्लानिंग कर ली थी. उसने एक किराना स्टोर से किरोसिन तेल खरीदा. फिर वह लड़की के घर पहुंचा, जहां लड़की ने दरवाजा खोला. उस समय घर में एक और नाबालिग लड़का सो रहा था. शुभम ने पहले उस पर ईंट से वार किया, फिर लड़की का गला दबाकर हत्या की. इसके बाद उसने किरोसिन डालकर दोनों को जला दिया और सबूत मिटाने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: पटना एम्स में शिवहर विधायक चेतन आनंद और पत्नी से बदसलूकी का आरोप, मामला दर्ज
विधायक समेत दर्जनों लोगों पर एफआईआर दर्ज
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस मामले में महागठबंधन के फुलवारी विधायक गोपाल रविदास समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, साथ ही 30 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है. बाकी लोगों की वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है.
aajtak.in