बिहार: पहले आ रही थीं सरसराहट की आवाजें, फिर एक ही घर से निकले 60 कोबरा, Video

बगहा के लक्ष्मीपुर गांव में एक घर से तीन दिनों में 60 से अधिक कोबरा सांप निकलने से सनसनी फैल गई. विनोद यादव के घर के नीचे सांपों का बिल मिला. ग्रामीणों ने मिलकर सभी सांपों को सुरक्षित बाहर निकाला. परिवार डरा हुआ है और अस्थायी रूप से रिश्तेदार के घर रह रहा है.

Advertisement
बगाहा में एक ही घर से निकले 60 कोबरा (Photo: ITG) बगाहा में एक ही घर से निकले 60 कोबरा (Photo: ITG)

अभिषेक पाण्डेय

  • बगहा,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

बिहार के बगहा में सावन का महीना जहां शिवभक्तों के लिए आस्था का समय होता है, वहीं बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में इस बार यह महीना डर और हैरानी का सबब बन गया है. दरअसल,गांव के एक घर से तीन दिनों के भीतर 60 से अधिक कोबरा सांप निकलने की घटना ने पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया है.

Advertisement

यह घर गांव के अंतिम छोर पर स्थित है, जहां विनोद यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं. खेत से सटा यह मकान अब इलाके में 'सांपों के घर' के नाम से चर्चा का विषय बन चुका है. विनोद यादव का कहना है कि बीते कुछ दिनों से घर में रात के समय सरसराहट की आवाजें सुनाई देती थीं. शुरुआत में परिवार ने इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जब एक के बाद एक सांप दिखाई देने लगे तो घर में अफरा-तफरी मच गई.

घर के नीचे मिला कोबरा सांपों का बिल

घबराए विनोद ने यह बात आसपास के ग्रामीणों को बताई. फिर गांव के कुछ युवकों ने साहस दिखाकर घर की तलाशी शुरू की. जब फर्श के नीचे खुदाई की गई तो वहां एक बड़ा सांपों का बिल मिला, जिसमें जहरीले कोबरा सांपों का झुंड रह रहा था. तीन दिनों तक चले स्थानीय अभियान में लगभग 60 से अधिक कोबरा सांपों को सुरक्षित निकाला गया, जिन्हें बाद में जंगल में छोड़ दिया गया.

Advertisement

इस घटना के बाद विनोद यादव का परिवार अब अपने ही घर में जाने से डर रहा है. वे फिलहाल पास के रिश्तेदार के घर में रह रहे हैं. गांव में भी डर का माहौल है. स्थानीय लोग अपने बच्चों को उस रास्ते से गुजरने नहीं दे रहे हैं और खुद भी सतर्कता बरत रहे हैं. फिलहाल ग्रामीणों की मदद से सांपों को बाहर निकाला गया है, लेकिन परिवार के लोगों को अब भी आशंका है कि बिल में कुछ सांप हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement