बिहार विधानसभा और सात राज्यों में उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी, आचार संहिता हुई समाप्त

बिहार विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और नवनिर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंप दी गई है. इसके साथ ही बिहार और उपचुनाव वाले जम्मू-कश्मीर समेत सात राज्यों के आठ विधानसभा क्षेत्रों में लागू आदर्श आचार संहिता को समाप्त कर दिया गया है.

Advertisement
बिहार और उपचुनाव वाले जम्मू-कश्मीर समेत सात राज्यों के आठ विधानसभा क्षेत्रों में लागू आदर्श आचार संहिता को समाप्त हो गई है. (Representational Photo) बिहार और उपचुनाव वाले जम्मू-कश्मीर समेत सात राज्यों के आठ विधानसभा क्षेत्रों में लागू आदर्श आचार संहिता को समाप्त हो गई है. (Representational Photo)

संजय शर्मा

  • पटना,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नवनिर्वाचित विधायकों को सूची राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंप दी गई है. इसी के साथ बिहार और उपचुनाव वाले जम्मू-कश्मीर सहित सात प्रदेशों के संबंधित आठ विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव आदर्श आचार संहिता के प्रावधान निष्प्रभावी करने की घोषणा भी कर दी गई है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा क्षेत्रों बडगाम और नगरोटा में उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. राजस्थान के अंता, झारखंड के घाटशिला (एसटी), तेलंगाना के जुबली हिल्स, पंजाब के तरन तारन, मिजोरम के डम्पा (एसटी) और ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं.

Advertisement

आचार संहिता समाप्त

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के संबंध में आदर्श आचार संहिता का प्रचालन तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गया है. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 48 घंटे बाद निर्वाचन आयोग की टीम ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को औपचारिक तौर पर चुनाव प्रक्रिया पूरी होने और नवनिर्वाचित विधायकों की सूची भी सौंपी. 

सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे राज्यपाल

इस सूची के आधार पर ही राज्यपाल सबसे बड़ी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल और भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद ने अपनी पूरी टीम के साथ राजभवन पहुंच कर राज्यपाल को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की सूचना दी.

अब 18वीं विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही राज्य में 6 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ लागू आदर्श आचार संहिता भी निष्प्रभावी हो जाएगी. राज्य में 40 दिन आचार संहिता का प्रभाव रहा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement