बिहार की राजनीति में फिर गूंजा ‘भूरा बाल साफ करो’ का नारा, 2025 चुनाव से पहले गरमाई बहस

बिहार में ‘भूरा बाल साफ़ करो’ नारे ने एक बार फिर सियासी हलचल मचा दी है. आरजेडी नेताओं के बयानों पर जेडीयू नेता आनंद मोहन ने कहा कि ये पिछड़ों को जोड़ने की कोशिश है, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. 2025 चुनाव से पहले अगड़ा-पिछड़ा समीकरण पर नई बहस शुरू हो गई है.

Advertisement
जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन (File Photo: ITG) जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन (File Photo: ITG)

सुजीत झा

  • पटना ,
  • 17 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

बिहार की राजनीति में एक बार फिर 90 के दशक का मशहूर नारा भूरा बाल साफ करो चर्चा में है. हाल के दिनों में आरजेडी नेताओं के इस तरह के बयानों ने सियासत को गर्मा दिया है. पार्टी नेतृत्व इस पर चुप है, जिससे सियासी गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या ये 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी है या सिर्फ टेस्टिंग.

Advertisement

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बयान पिछड़ों को गोलबंद करने की कोशिश है, लेकिन अब 90 का दशक नहीं है. उन्होंने कहा कि उस दौर में लालू प्रसाद यादव पिछड़ों के नेता थे, लेकिन बाद में अतिपिछड़ा और दलित उनसे अलग हो गए.

नारा भूरा बाल साफ करो नारा चर्चा में

बिहार की जातीय जनगणना के मुताबिक 10.56% अगड़ी जातियों की आबादी है. अगर मुस्लिमों की अगड़ी जाति को मिला दिया जाए तो यह 15% तक पहुंचती है. आनंद मोहन का कहना है कि 2020 विधानसभा चुनाव में 1% के अंतर से जीत-हार तय हुई थी, ऐसे में अगड़ी जाति का वोट भी बहुत अहम है.

भले ही बिहार में अगड़ी जातियों की आबादी 10% है, लेकिन वे अब भी 30% सांसद और 26% विधायक चुनने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. 90 के दशक में मंडल आयोग की सिफारिशों के बाद भूरा बाल साफ करो नारे का असर ज्यादा था. लेकिन अब राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं.

Advertisement

JDU के वरिष्ठ नेता ने आरजेडी पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने आरजेडी को ‘ए टू जेड’ पार्टी कहा था, लेकिन जब उनकी पार्टी के नेता इस नारे को दोहराते हैं तो वह इसे टाल देते हैं और कार्रवाई भी नहीं होती. बिहार में चुनाव के दौरान अगड़ा-पिछड़ा का कार्ड हर बार खेला जाता है, लेकिन अब इसका असर सीमित इलाकों तक ही रह गया है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement