छठ पर बार बालाओं के साथ राजद नेता सह मुखिया ने लगाए ठुमके, फट गया कुर्ता, Video वायरल

बेगूसराय के राजद नेता सह मुखिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह बार बालाओं के साथ अश्लील गाने पर डांस कर रहे हैं. डांस के दौरान उनका कुर्ता भी किसी ने फाड़ दिया.

Advertisement
राजद नेता सह मुखिया सुरेंद्र राम राजद नेता सह मुखिया सुरेंद्र राम

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

बिहार के बेगूसराय में छठ महापर्व के मौके पर राजद नेता सह मुखिया का बार बालों के साथ डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मुखिया बार बालाओं के साथ भोजपुरी गाना.. मुखिया जी का बेटा हूं पंचायत का पैसा उड़ाएंगे, दिल्ली मुंबई जाएंगे... गानों पर जमकर ठुमके लगाते दिख रहे हैं. 

डांस पर राजद नेता सह मुखिया ने दी सफाई

Advertisement

बताया जा रहा है कि चेरिया बरियारपुर प्रखंड के सकरवासा पंचायत में  बार बालाओं का डांस आयोजित किया गया था. इस डांस समारोह में बार बालाओं के साथ मुखिया सुरेंद्र राम ने भी जमकर ठुमके लगाए. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि इस मामले में मुखिया सुरेंद्र राम ने फोन पर बताया कि इसमें कोई गलत नहीं है. समारोह का आयोजन किया गया था, जहां वह उद्घाटन करने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से एक की मौत, लोगों ने आरोपियों के घर पर की तोड़फोड़

कार्यक्रम में हजार से ज्यादा की भीड़ थी. ऐसे में लोगों की डिमांड पर थोड़ा डांस कर लिए. जिससे जनता भी खुश हो गई. इसमें कुछ गलत नहीं है. लेकिन अब पूरे इलाके में मुखिया के इस अश्लील डांस की चर्चा हो रही है. अब सवाल उठता है एक तो लोक आस्था का महा पर्व जहां शुद्धता और सादगी के साथ पर्व मनाया जाता है. वहीं, नहर किनारे बार बालों का डांस कराया गया और उसमें एक जन प्रतिनिधि और राजद के नेता के द्वारा अश्लील गानों पर डांस किया गया. 

Advertisement

जनता और दोस्तों के आग्रह पर किया डांस: राजद नेता सह मुखिया सुरेंद राम

पूरे मामले में राजद नेता सह मुखिया सुरेंद्र राम ने वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. वह 15- 20 साल पहले आर्केस्ट्रा में काम करते थे, इसलिए छठ पर्व के मौके पर जनता के आग्रह पर थोड़ा डांस किया था. इस दौरान किसी ने कुर्ता भी फाड़ दिया लेकिन सारे अपने लोग थे और इस डांस में कोई गलत नहीं है. छठ पर्व का मौका था खुशी का मौका था पुरानी यादों को ताजा करने के लोगों को आग्रह को ठुकरा नहीं पाया और थोड़ा डांस किया इसमें कुछ गलत नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement