'अब कान पकड़ कर वादा, वर्दी में Video नहीं बनाऊंगी', सस्पेंशन के बाद बोली रीलबाज सिपाही प्रिया कुमारी

महिला सिपाही प्रिया कुमारी को वर्दी में वीडियो बनाने पर सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने फेसबुक पर भावुक वीडियो जारी कर सफाई दी कि उनका मकसद युवाओं को प्रेरित करना था. वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement
वर्दी में वायरल हुई सिपाही की रील तो हो गई सस्पेंड वर्दी में वायरल हुई सिपाही की रील तो हो गई सस्पेंड

अभिषेक पाण्डेय

  • बगहा (बिहार),
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

सोशल मीडिया पर वर्दी में वीडियो बनाना महिला सिपाही प्रिया कुमारी को भारी पड़ गया. सस्पेंड होने के बाद अब उन्होंने फेसबुक पर एक भावुक वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है. वीडियो में प्रिया कहती हैं, 'सोशल मीडिया पर न जाने कितने लोग वीडियो बनाते हैं, लेकिन कार्रवाई उसी पर होती है जो पकड़ में आता है. मैं मिडिल क्लास परिवार से हूं, मेरा मकसद बस इतना था कि पुलिस में आने वाले युवाओं को मोटिवेट कर सकूं.'

Advertisement

अपनी सफाई में प्रिया ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी वर्दी में वीडियो नहीं बनाई. लेकिन अब गलती मानते हुए कैमरे के सामने कान पकड़कर कहती हूं, अब कभी भी वर्दी में वीडियो नहीं बनाऊंगी.

प्रिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस विभाग ने फिलहाल उन्हें सस्पेंड कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं. मामला अब सोशल मीडिया पर सख्ती बनाम अभिव्यक्ति की आजादी की बहस में बदलता दिख रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड 
बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर महिला सिपाही द्वारा वर्दी में बनाए गए एक वीडियो के वायरल होने के बाद इसकी जांच कराई गई थी.

जांच में वीडियो सही पाए जाने पर महिला सिपाही प्रिया कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. प्रिया बगहा नगर थाना में तैनात थीं.

Advertisement

पहले भी सोशल मीडिया को लेकर फंसी थीं प्रिया कुमारी
यह पहली बार नहीं है जब महिला सिपाही प्रिया कुमारी को सोशल मीडिया एक्टिविटी की वजह से विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले भी उन्हें वीडियो बनाने के आरोप में निलंबित किया जा चुका है. इसके बावजूद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बरकरार रखी.

पुलिस विभाग में इस तरह की घटनाएं न सिर्फ अनुशासनात्मक नियमों को चुनौती देती हैं, बल्कि वर्दी की गरिमा पर भी सवाल खड़े करती हैं. अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर ड्यूटी के दौरान रील बनाने की छूट उन्हें किसने दी?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement