VIDEO: गंगा ने पटना को किया जलमग्न, कई गांव बाढ़ में डूबे, हाइवे पर भी बह रहा पानी

बिहार में गंगा नदी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है जिसके बाद पटना के कई इलाके बाढ़ में डूब गए हैं. लोगों के घरों में पानी घुस चुका है और हाइवे पर भी बाढ़ का पानी बह रहा है. जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद रामनगर दियारा गांव में हजारों की संख्या में लोग विस्थापित हो चुके हैं.

Advertisement
पटना में बाढ़ से हालात हुए खराब पटना में बाढ़ से हालात हुए खराब

धर्मेंद्र कुमार

  • बाढ़,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

बिहार में गंगा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है जिससे कई शहर और गांव जलमग्न हो गए हैं. 5 सालों बाद एक बार फिर गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद नदी किनारे रहने वाले हजारों लोग बेघर हो गए हैं. पटना और मुंगेर जैसे शहरों में कई इलाके डूब चुके हैं.

गंगा के कहर के कारण पटना जिले के करीब दर्जन भर गांव पूरी तरह बाढ़ की चपेट में हैं और घरों में पानी भर गया है. गंगा का पानी बांधों को तोड़कर हाइवे पर बह रहा है. बाढ़ के अथमलगोला प्रखंड में बाढ़ का पानी एनएच 31 तक पहुंच चुका है.

Advertisement

हाइवे पर करीब एक फीट पानी बह रहा है जिस वजह से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है. वहीं दूसरी तरफ हाइवे से सटे रामनगर दियारा गांव में हजारों लोग गंगा में जल वृद्धि  के कारण विस्थापित हो चुके हैं.

बाढ़ग्रस्त इलाकों में चारों तरफ बस पानी ही पानी है. लोग अपना घर छोड़कर किसी तरह सड़क किनारे शरण लेने को मजबूर हैं. बीते 12 घंटे में गंगा के जलस्तर में कोई कमी नहीं आई है.

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण दियारा क्षेत्र के तमाम गांव बाढ़ की चपेट में हैं. सैकड़ों की संख्या में लोग सैलाब के कारण विस्थापित होकर ऊंचे स्थानों पर खुले में शरण लिए हुए हैं. 

एनएच 31 पर बह रहा पानी

बख्तियारपुर से मोकामा की ओर जाने वाले इस मार्ग पर करीब 1 फुट ऊंची गंगा की धार बह रही है. बख्तियारपुर प्रखंड के भी दियारा इलाके में बसे आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में हैं. कई इलाके तो ऐसे भी हैं जहां दियारा के गावों में बेबस बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल लेने वाला भी कोई नहीं है.

Advertisement

नीतीश कुमार ने किया था हवाई सर्वे

ऐसे में बाढ़ पीड़ित बस गंगा की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं कि कैसे भी जलस्तर में कमी आए तो वो अपने घर को वापस लौट सकें. बता दें कि शुक्रवार को ही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया था और अधिकारियों को राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement