बिहार में Rash ड्राइविंग करने वालों पर गिरेगी गाज, 10 हजार लोगों के लाइसेंस होंगे रद्द

बिहार ट्रैफिक पुलिस ने 10 हजार ड्राइविंग लाइसेंस रद्द या निलंबित करने की सिफारिश की है, जो तीन बार से अधिक ट्रैफिक नियम तोड़ चुके हैं. नियम उल्लंघन में सिग्नल तोड़ना, तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग और ड्राइविंग के दौरान फोन का इस्तेमाल शामिल है. 26 जनवरी से पटना के 54 ट्रैफिक चेक-पोस्ट महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी, जिसमें 310 से अधिक महिलाएं तैनात होंगी.

Advertisement
 AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • पटना,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

बिहार में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बढ़ाते हुए ट्रैफिक पुलिस ने करीब 10 हजार ड्राइविंग लाइसेंस रद्द या निलंबित करने की सिफारिश की है. यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की जा रही है, जिन्होंने तीन बार से अधिक नियम तोड़े हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी है.

ट्रैफिक एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) सुधांशु कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़े हैं, उनके लाइसेंस रद्द या निलंबित करने की सिफारिश संबंधित जिला अधिकारियों को भेज दी गई है. उन्होंने कहा, यदि कोई व्यक्ति तीन बार से अधिक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है और बेतरतीब गाड़ी चलाता है, तो उसका लाइसेंस पहले निलंबित किया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार के खिलाफ आंदोलन पर बैठे हजारों बिहार पुलिस अभ्यर्थी, जानिए क्या है पूरा मामला ?

इसके बावजूद अगर वह उल्लंघन जारी रखता है, तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, यातायात पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों में तीन बार से अधिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 10 हजार लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द या निलंबित करने की सिफारिश की है. संबंधित जिलों के अधिकारियों को सिफारिशें भेज दी गई हैं. 

महिला ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती

उन्होंने बताया, यातायात संकेतों का उल्लंघन करने, तेज गति से वाहन चलाने, ओवरलोडिंग करने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने जैसे अपराधों के लिए लगातार तीन बार से अधिक चालान प्राप्त करने वाले व्यक्ति का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. 26 जनवरी से पटना के सभी 54 ट्रैफिक चेकपोस्टों पर केवल महिला पुलिसकर्मी ही तैनात होंगी. इन चेकपोस्टों पर 310 से अधिक महिला पुलिसकर्मी तैनात होंगी, जिनमें अधिकारी भी शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement