बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर दो समुदायों में झड़प, पांच पुलिसकर्मी घायल

बिहार के बेगूसराय में पुराने जमीन विवाद को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई जिसमें पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. अधिकारी ने बताया कि दूसरे समुदाय के पक्ष में फैसला आने के बाद भी पहला पक्ष जमीन से हटने को तैयार नहीं था.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • बेगूसराय,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

बिहार के बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना जिले के प्राणपुर गांव में हुई जहां रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. झड़प रोकने की कोशिश कर रहे पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए.

क्या है पूरा विवाद

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मामले को लेकर डिप्टी एसपी कुंदन कुमार ने बताया कि करीब 150 लोगों का एक समूह कई सालों से 16 बीघा जमीन पर कब्जा किए हुए था. यह जमीन दो स्थानीय निवासियों की बताई जा रही है, जिन्होंने इस मामले में एक सिविल मुकदमा दायर किया था. स्थानीय अदालत ने पिछले साल अगस्त में उनके पक्ष में फैसला सुनाया था. हालांकि, अवैध कब्जेदारों को अब तक जमीन से बेदखल नहीं किया जा सका.

रविवार को जब जमीन मालिकों ने पुलिस को जानकारी दी कि अवैध कब्जेदार ट्रैक्टर के जरिए जमीन पर जुताई करने की कोशिश कर रहे हैं, तो स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही उन पर पथराव और ईंटों से हमला शुरू कर दिया गया.

झड़प में घायल हुए पुलिसकर्मी

इस घटना में बखरी थाना प्रभारी फैसल अहमद, एएसआई मनीष पंडित, कुंदन कुमार सिंह, पुष्पलता और अर्चना झा घायल हो गईं. सभी घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बेगूसराय एसपी मनीष कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.

Advertisement

हमलावरों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक झोपड़ी में आग लगा दी, जिसमें पांच बकरियां जलकर मर गईं. डिप्टी एसपी ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डिप्टी एसपी कुंदन कुमार ने बताया, 'जमीन विवाद पुराना है, लेकिन कब्जा हटाने में देरी के कारण यह विवाद इतना बढ़ गया. मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी.' घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement