बिहार: खगड़िया जिले में 20 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, जांच जारी

बिहार के खगड़िया में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आम के बगीचे में उसकी लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. घटना के पीछे की सटीक वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.'

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • खगड़िया,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

बिहार के खगड़िया जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक 20 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को इस घटना की पुष्टि की, मृतक की पहचान रामप्रवेश कुमार के रूप में की गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गंगौर थाना प्रभारी (एसएचओ) रंजीत कुमार ने बताया कि सोमवार तड़के शंभनी गांव स्थित एक आम के बागान से राम प्रवेश कुमार का गोली लगे शव बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'घटना के पीछे की सटीक वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.'

स्थानीय लोगों के मुताबिक, राम प्रवेश कुमार रविवार रात से घर से लापता था. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन सुबह उसकी लाश आम के बगीचे में मिली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव पर गोलियों के कई निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई है.

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में रंजिश या किसी आपसी विवाद की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है. घटनास्थल से कुछ सुराग भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

Advertisement

परिजनों और ग्रामीणों ने इस निर्मम हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग भी की जा रही है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement