Tata का ये कमाल बदल देगा CNG कार का ड्राइविंग एक्सपीरिएंस! आ रही हैं ये दो जबरदस्त गाड़ियां

Tata Motors ने अपने आने वाली CNG कारों में डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. कंपनी जल्द ही बाजार में Punch और Altroz के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है. इसमें सीएनजी सिलिंडर को इस तरह से इंस्टॉल किया गया है कि आपको बूट स्पेस से समझौता नहीं करना पड़ता है.

Advertisement
Tata Motors' CNG Car Tata Motors' CNG Car

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

CNG व्हीकल सेग्मेंट में अब तक मारुति सुजुकी और हुंडई का ही दबदबा था. लेकिन हाल ही में टाटा मोटर्स ने इस सेग्मेंट में अपनी दो कारों टिगोर सीएनजी और टिएगो सीएनजी को पेश कर जो सेंधमारी की है उसने ग्राहकों के सामने और भी विकल्प के रास्ते खोल दिए हैं. अब टाटा मोटर्स अपनी दो नई कारों के CNG वेरिएंट को पेश करने की तैयारी कर रहा है. बीते ऑटो एक्सपो के दौरान टाटा मोटर्स ने जहां एक से बढ़कर एक कॉन्सेप्ट और इलेक्ट्रिक वाहनों से पर्दा उठाया था, वहीं अपनी मशहूर कारों पंच और अल्ट्रॉज के CNG वेरिएंट को भी पेश किया है. 

Advertisement

बदल जाएगा CNG कार का एक्सपीरिएंस: 

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी बहुत जल्द ही इन दोनों कारों को भी लॉन्च करने जा रही है. CNG कारों को लेकर आमतौर पर सबसे बड़ी जो समस्या देखने को मिलती है वो है कार की डिग्गी यानी कि बूट स्पेस के साथ लोगों को समझौता करना पड़ता है. लेकिन टाटा ने इन दोनों गाड़ियों में इस प्रॉब्लम को दूर कर दिया है.

कंपनी ने अपनी इन आने वाली CNG कारों में डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिससे आपको लगेज स्पेस से कोई समझौता नहीं करना पड़ता है और आप रेगुलर पेट्रोल-डीजल गाड़ियों जैसे ही इन गाड़ियों में भी जरूरत के सामान रख सकते हैं. 

टाटा की इन दोनों कारों में डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी दी गई है.

Tata Altroz CNG:

Tata Altroz CNG को ड्यूल-सिलेंडर iCNG किट के साथ पेश किया जा रहा है. इस वाहन में 1.2L रेवोट्रॉन बाई-फ्यूल इंजन दिया जाएगा जो 77 bhp और 97nm का पीक पावर और टॉर्क जनरेट करता है. इस प्रीमियम सीएनजी हैचबैक में सिंगल एडवांस ईयूसी और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें प्रैक्टिकल बूट दिया गया है.

Advertisement

कार के डिजाइन से लेकर केबिन तक में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. यह वाहन डायना प्रो टेक्नोलॉजी से लैस होगा. इस वाहन में ठीक-ठाक बूट स्पेस मिलेगा. इसके पेट्रोल वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.35 रुपये है. इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिला हुआ है. वहीं, सीएनजी वैरिएंट की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है.

Tata Punch CNG

Tata Punch CNG:

अब तक सामने आई जानकारी के हिसाब से कंपनी अपनी इस SUV का भी सीएनजी वर्जन जल्द लॉन्च कर सकती है. इस वाहन में भी ड्यूल-सिलेंडर iCNG किट दी जा रही है. टाटा पंच सीएनजी भारत में सबसे ज्यादा फीचर्स से लैस सीएनजी कारों में से एक हो सकती है. इसमें न केवल एक आरामदायक केबिन दिया जाएगा. साथ ही इस वाहन को क्रिएटिव ट्रिम्स के साथ पेश किया जा सकता है. टाटा पंच के पेट्रोल वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है.

क्या है डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी: 

Tata Punch and Tata altroz की खास बात ये है कि, सीएनजी कार होने के बावजूद इसमें आपको बूट-स्पेस (डिग्गी) से कोई समझौता नहीं करना होगा. इसमें सीएनजी सिलिंडर को बूट के नीचे स्थापित किया गया है और ऊपर से एक मजबूत ट्रे दी गई है, जो इसके बूट को ऊपर-नीचे दो हिस्सों में बांटता है. टाटा मोटर्स का दावा है कि ये देश की पहली सीएनजी गाड़ियां हैं जो कि डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं. यानी कि एक कार में दो सिलिंडर दिए गए हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement