न Alto... और न ही Wagon R! लोगों ने जमकर खरीदी हाई-टेक फीचर्स वाली ये कार, देती है 30Km का माइलेज

बीते फरवरी महीने में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में Maruti Suzuki की 7 कारें शामिल हैं. हमेशा नंबर एक की पोजिशन पर रहने वाली Alto इस लिस्ट में खिसक कर तीसरे पायदान पर आ पहुंची है. हाल ही में मारुति ने अपने CNG पोर्टफोलियो को और भी विस्तार दिया है, जिसका लाभ मिलता नज़र आ रहा है.

Advertisement
Maruti Suzuki Baleno Maruti Suzuki Baleno

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

इंडियन मार्केट में किफायती और एंट्री लेवल कारों की डिमांड हमेशा से रही है. इस सेग्मेंट में मारुति सुजुकी का ही कब्जा रहा है, ज्यादातर लोग मारुति की किफायती कारों को अपनी पहली पसंद बनाते हैं. लेकिन बीते फरवरी महीने में कार खरीदारों के बिहैवियर में एक बार फिर से थोड़ा बदलाव देखने को मिला है. हमेशा सेल्स चार्ट में पहले पायदान पर रहने वाली देश की सबसे सस्ती कार Maruti Alto और मारुति की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली Wagon R के बजाय लोगों ने ज्यादा एडवांस फीचर्स वाली कार को तरजीह दी है. मारुति आल्टो टॉप 5 बेस्टे सेलिंग कारों की लिस्ट में खिसक कर तीसरे पायदान पर आ गई है. 

Advertisement

क्या कहते हैं बिक्री के आंकड़े: 

बीते फरवरी महीने में मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार Baleno ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है और ये देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है. कंपनी ने इस कार के कुल 18,592 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले महीने के 12,570 यूनिट्स के मुकाबले पूरे 48% ज्यादा है. वहीं दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी की लोकप्रियक हैचबैक Swift ने कब्जा किया है, कंपनी ने इस कार के कुल 18,412 यूनिट्स की बिक्री की है. मारुति बलेनो और स्विफ्ट के बीच बहुत ही मामूली अंतर देखने को मिला है. इसके अलावा मारुति सुजुकी की सबसे किफायती कार Alto तीसरे पोजिशन पर पहुंच गई है, कंपनी ने इस कार के कुल 18,114 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में 11,551 यूनिट्स थी.

Advertisement

फरवरी-23 में टॉप बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट: 

क्रमांक मॉडल फरवरी-23 फरवरी-22
1- Maruti Baleno 18,592 12,570
2- Maruti Swift   18,412 19,202
3- Maruti Alto 18,114   11,551
4- Maruti Wagon R 16,889   14,669 
5- Maruti Dzire 16,798 17,438 

 

Maruti Suzuki Baleno

लोगों को क्यों पसंद आ रही है Maruti Baleno:

मारुति बलेनो कुल चार अलग-अलग ट्रिम में आती है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा शामिल हैं, इस कार की बिक्री कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा शोरूम से की जाती है. हाल ही में कंपनी ने इसके सीएनजी वेरिएंट को भी पेश किया है, जिसने इस कार की बिक्री को और भी रफ़्तार दी है. इस कार में 1.2 लीटर डुअल-जेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथा आता है.हालांकि सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है, जो कि 77.49PS के तौर पर मिलता है. इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में ही उपलब्ध है. 

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:

मारुति बलेनो के फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है, इस कार में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड सपोर्ट के साथ 9-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा Arkamys साउंड सिस्टम, रिवर्सिंग कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एयर कंडिशन (AC), पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं.कंपनी ने इस कार में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा है. मारुति बलेनो में 6 एयरबैग के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड एसिस्ट, ISOFIX एंकर्स, रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Advertisement

कीमत और माइलेज: 

बाजार में ये कार मुख्य रूप से हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रॉज और टोयोटा ग्लांजा जैसे मॉडलों को टक्कर देती है. इसकी कीमत 6.56 लाख रुपये से लेकर 9.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.28 लाख रुपये से शुरू होती है. माइलेज के मामले में भी ये कार काफी बेहतर है. कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वेरिएंट 22.35 किलोमीटर, ऑटोमेटिक वेरिएंट 22.94 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement