P. B. Balaji CEO JLR: पहले भारतीय जो बने जगुआर लैंड-रोवर के नए CEO, जानें कौन हैं पी. बी. बालाजी

Jaguar Land Rover New CEO: पी. बी. बालाजी को जगुआर लैंड रोवर (JLR) का नया चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) घोषित किया गया है. ये नवंबर 2025 में मौजूदा सीईओ एड्रियन मार्डेल की जगह लेंगे.

Advertisement
पी. बी. बालाजी पहले भारतीय हैं जो ब्रिटिश कार कंपनी जगुआर लैंडरोवर की कमान संभालेंगे. पी. बी. बालाजी पहले भारतीय हैं जो ब्रिटिश कार कंपनी जगुआर लैंडरोवर की कमान संभालेंगे.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

Who is P B Balaji: टाटा समूह के स्वामित्व वाली लग्ज़री कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने पी. बी. बालाजी को अपना अगला चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त करने का ऐलान किया है. बालाजी नवंबर 2025 में मौजूदा सीईओ एड्रियन मार्डेल का एग्रीमेंट पूरा होने पर पद छोड़ने के बाद अपनी पोजिशन संभालेंगे. बता दें कि, पी. बी. बालाजी पहले भारतीय हैं, जो लग्ज़री ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी के सीईओ बने हैं.

Advertisement

पी. बी. बालाजी लंबे समय समय से टाटा ग्रुप से जुड़े हैं, और वो ग्रुप की कई कंपनियों के बोर्ड में शामिल हैं, जिनमें जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पीएलसी (यूके), टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और एयर इंडिया शामिल हैं. 4 अगस्त, 2025 को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में टाटा ग्रुप ने अपने इस फैसले का ऐलान कि है कि, बालाजी अब जगुआर लैंड-रोवर की कमान संभालेंगे. बालाजी की नियुक्ति एक बड़े बदलाव का प्रतीक है, और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में जगुआर लैंड-रोवर और भी बेहतर परफॉर्म करेगा.

कौन हैं पी. बी. बालाजी?

पी.बी. बालाजी ने आईआईटी मद्रास (1991) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और आईआईएम कलकत्ता (1993) से मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है. बालाजी ने 1995 में यूनिलीवर के साथ अपने करियर की शुरुआत की और भारत, सिंगापुर, यूके और स्विट्ज़रलैंड में सीनियर कॉर्पोरेट फाइनेंस पदों पर काम किया है. साल 2017 तक हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पद भी रहे.

Advertisement

नवंबर 2017 में, बालाजी टाटा मोटर्स में ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में शामिल हुए और एक महीने बाद उन्हें जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पीएलसी (यूके) के बोर्ड में एक गैर-कार्यकारी (गैर-स्वतंत्र) निदेशक नियुक्त किया गया. बतौर चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में, वे टाटा मोटर्स की कार्यकारी समिति के सदस्य हैं.

जगुआर लैंड रोवर के सीईओ के रूप में, बालाजी से कंपनी को और भी बेहतर स्थिति में ले जाने की उम्मीद है. उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब कार इंडस्ट्री तेज़ी से बदल रही है. जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों, सस्टेनेबल मोबिलिटी और नई तकनीक की ओर ज़ोरदार रुझान देखने को मिल रहा है. ऐसे में बालाजी का दशकों का अनुभव कंपनी के हित में काम आएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement