फट सकता है आपकी कार का टायर, भूलकर भी न करें ये गलतियां

देश में टायर फटने की वजह से कई सारी दुर्घटनाएं होती है. टायर फटना कई कारणों से होता है. हम इन्हीं कारणों पर नजर डालेंगे. साथ ही कुछ उन उपायों के बारे में भी बात करेंगे, जिससे ऐसी स्थितियों को रोका जा सका.

Advertisement
Tyre Burst ( Pic credit: Getty) Tyre Burst ( Pic credit: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

अगर आपके कार के टायर की कंडीशन अच्छी होती है तो उसका परफार्मेंस भी बेहतर होता है. समय के साथ टायर्स की स्थिति खराब होती है. वे घिस जाते हैं. साथ ही वाहन के माइलेज पर भी इसका काफी बुरा असर पड़ता है. इस दौरान उन्हें बदलने की जरूरत पड़ती है. अगर आप वक्त रहते अपने टायर को नहीं बदलते हैं तो आपके लिए ये काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. इससे आपका आर्थिक नुकसान तो होगा ही, साथ में आपके सामने  दुर्घटना जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं. बता दें कि देश में टायर फटने की वजह से काफी दुर्घटनाएं होती हैं. कार का टायर कई कारणों से फटता है. हम इन्हीं कारणों पर नजर डालेंगे. साथ ही कुछ उन उपायों के बारे में भी बात करेंगे ताकि ऐसी स्थितियों को रोका जा सके.

Advertisement

सड़कों की स्थिति के चलते फट सकता है टायर

सड़कों की स्थिति के चलते भी टायर फटने जैसी स्थिति सामने आ सकती हैं. अक्सर सड़क पर मौजूद उबड़-खाबड़ गड्ढों से हम बचकर निकल लेते हैं. लेकिन कई बार हम ध्यान नहीं देते हैं और टायर गड्ढों में उसकी नुकीली परत से टकड़ा जाता है. अगर आपके कार का टायर पुराना है और घिस चुका है तो ऐसी स्थिति में टायर फटने की आशंका बढ जाती है.

ज्यादा तापमान कार के टायर के लिए नुकसानदेह

हीट-बिल्ड अप के कारण टायरों के अंदर की हवा गर्म होने लगती है. ड्राइविंग के वक्त सड़क की सतह और टायर के बीच घर्षण होता है. इससे काफी अधिक तापमान जनरेट होता है और टायर की रबर कमजोर हो जाता है, जिसके चलते टायर फटने की घटनाएं बढ़ सकती है.

Advertisement

निश्चित गति पर चलाएं वाहन

बाजार में उपलब्ध प्रत्येक टायर के एक निश्चित गति सीमा तय होती है. ज्यादा तेज कार को ड्राइव करने पर टायर उस गति को झेलने में सक्षम नहीं होता है. इस दौरान सड़क की सतह और टायर घर्षण से ज्यादा तापमान जनरेट करने करते हैं. ऐसी स्थिति में टायर फटने की घटनाओं में इजाफा हो सकता है.

ओवरलोडिंग के चलते टायर फटना संभव

कार को ओवरलोड करने से भी टायर फटने का कारण हो सकता है. ओवरलोडिंग के चलते कार का सारा वजन टायरों पर ट्रांसफर हो जाता है. ऐसे में लो क्वाॉलिटी या पुराने हो चुके कार के टायर की फटने की आशंकाएं बढ़ जदाती है.


टायर फटने से बचने के उपाय

>सभी टायर ट्रेड वियर इंडिकेटर बार के साथ आते हैं. यह इंडिकेटर हमें बताता है कि टायर को कब बदलना चाहिए. सामान्यत: टायर की गहराई 1.5 मिमी होनी चाहिए. यदि टायर खराब हो जाए या उसकी गहराई कम हो जाए तो इंडिकेटर बार बाकी टायर के साथ ओवरलैप हो जाएगा. ऐसे में जितनी जल्दी हो सके टायर बदल लें.

>टायर का दबाव गर्मी के साथ बढ़ता है और तापमान कम होने पर घटता है,। इसलिए अपने आसपास के मौसम की स्थिति से भी अवगत रहें. अपने वाहन को सही टायर प्रेशर के साथ ही राइड करें.

Advertisement

>प्रत्येक कार को केवल एक निश्चित स्तर के वजन को ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस स्थिति का पालन करें. अगर आप ओवरलोडिंग करेंगे तो आपके सामने गंभीर स्थिति सामने आ सकती है, टायर फटने के चलते कार दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकती है.

>सही ब्रांड के टायरों का ही चुनाव करें. अनजाने ब्रांडों या नकल करने वालों के साथ नहीं जाएं. इनसे दूर रहने में ही भलाई है. गलत टायर का चुनाव आपके जीवन को खतरे में डाल सकता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement