Tesla Chargers India: 14 रुपये खर्च... मिनटों में चार्ज! भारत में टेस्ला का पहला सुपरचार्जिंग स्टेशन लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

Tesla Supercharging Station: टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित अपस्केल वन में भारत में अपना पहला सुपर चार्जिंग स्टेशन आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. यहां पर 250 kW तक की क्षमता और 11 kW की क्षमता के क्रमश: चार-चार चार्जर लगाए गए है

Advertisement
 टेस्ला ने भारत में अपना पहला सुपरचार्जिंग स्टेशन मुंबई में शुरू किया है. टेस्ला ने भारत में अपना पहला सुपरचार्जिंग स्टेशन मुंबई में शुरू किया है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

Tesla Superchargers in India: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने आज सोमवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित अपस्केल वन में भारत में अपना पहला सुपर चार्जिंग स्टेशन आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने के बाद, कंपनी ने अब शहर में पहला सुपरचार्जिंग स्टेशन भी स्थापित कर दिया है, जिससे यह देश में लॉन्च होने वाला पहला सुपरचार्जिंग स्टेशन बन गया है. 

Advertisement

14 मिनट में चार्ज होगी कार!

बीते 15 जुलाई को टेस्ला ने भारत में अपनी पहली कार Tesla Model Y को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था. जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये से लेकर 73.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बताया जा रहा है कि ये सुपरचार्जिंग स्टेशन कम्पैटिबल कारों के लिए बेहद तेज़ चार्जिंग स्पीड प्रदान करेंगे. दावा किया जा रहा है कि ये सिर्फ़ 14 मिनट की चार्जिंग में लगभग 300 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है. 

चार्जिंग पर कितना होगा खर्च?

बताया जा रहा है कि, इस नए चार्जिंग सेंटर में चार V4 सुपरचार्जर स्टॉल (DC फ़ास्ट चार्जर) और चार डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल (AC चार्जर) लगाए गए हैं. 250 kW तक की क्षमता वाले सुपरचार्जर की कीमत 24 प्रति kWh है, जबकि डेस्टिनेशन चार्जर 14 रुपये प्रति kWh की दर से 11 kW की चार्जिंग की सुविधा प्रदान करेंगे. कंपनी की योजना सितंबर तिमाही तक लोअर परेल, ठाणे और नवी मुंबई में तीन और ऐसे चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की है. 

Advertisement
Tesla जल्द ही मुंबई के कुछ अन्य लोकेशन और भी चार्जिंग स्टेशन शुरू करेगा. Photo: X/@TeslaCharging

15 मिनट में 267 किमी

बता दें कि, टेस्ला का दावा है कि, भारत में कंपनी की पहली कार 'Model Y' मॉडल केवल 15 मिनट की 'सुपरचार्जिंग' से 267 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है. यूजर्स टेस्ला ऐप के माध्यम से चार्जिंग एक्सेस, मॉनिटर और पेमेंट कर सकते हैं, जो रियल टाइम चार्जिंग स्टॉल की उपलब्धता और चार्जिंग स्थिति की भी जानकारी देगा. 

मुंबई में टेस्ला मॉडल वाई के लॉन्च के साथ ही इसकी आधिकारिक बुकिंग देश भर में शुरू हो चुकी है. अब पूरे देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कोई भी टेस्ला की पहली कार को बुक कर सकता है. हालांकि कंपनी ने अपने पिछले बयान में स्पष्ट किया था कि, फिलहाल कारों की डिलीवरी के मामले में मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम और पुणे को वरीयता दी जाएगी. इसके बाद फेज मैनर में दूसरे राज्यों में भी कार की डिलीवरी की योजना है. 

Tesla Model Y को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है. Photo: Tesla.com

कैसी है Tesla Model Y

टेस्ला मॉडल Y को भारतीय बाज़ार में दो अलग-अलग बैटरी पैक (60 kWh और बड़े 75 kWh बैटरी पैक) के साथ पेश किया गया है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो लगभग 295 hp की पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा 60 kWh की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 500 किमी की ड्राइविंग रेंज (WLTP सर्टिफाइड) रेंज देती है. जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.

Advertisement

टेस्ला का दावा है कि, रियर व्हील ड्राइव वर्जन 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है, वहीं लांग रेंज वर्जन को यही दूरी तय करने में 5.6 सेकंड का समय लगता है. इस कार की बैटरी सुपरचार्जर से महज 15 मिनट में इतनी चार्ज हो जाएगी आपको तकरीबन 238 किमी से 267 किमी तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement