Tesla की भारत में एंट्री, जानें-कौन सी इलेक्ट्रिक कार लाएगी, क्या होंगी कीमत और खूबियां?

टेस्ला यहां लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण और कारोबार करेगी. टेस्ला ने आधिकारिक रूप से बेंगलुरु में पंजीकरण किया है. टेस्ला (Tesla) की इलेक्ट्रिक कारें इसी साल भारत की सड़कों पर दौड़ती दिखाई देंगी.

Advertisement
टेस्ला की कार जल्द भारत आएगी (फाइल फोटो: @Tesla) टेस्ला की कार जल्द भारत आएगी (फाइल फोटो: @Tesla)

aajtak.in

  • ,
  • 13 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार जल्द भारत आएगी
  • कंपनी ने शुरू किया अपना कामकाज
  • टेस्ला की Model 3 कार भारत आ सकती है

दिग्गज कारोबारी एलन मस्क भारत में अपना कारोबार शुरू करने जा रहे हैं. एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) की भारत में एंट्री हो गई है. आइए जानते हैं कि टेस्ला भारत में अपने कौन-से मॉडल को लॉन्च कर सकती है, इसकी कीमत, फीचर क्या हो सकते हैं? 

टेस्ला यहां लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण और कारोबार करेगी. टेस्ला ने आधिकारिक रूप से बेंगलुरु में पंजीकरण किया है. कंपनी का ऑफिस बेंगलुरु क्लब के सामने रिचमंड सर्कल जंक्शन पर स्थित है.

Advertisement

कुछ ही हफ्तों में बुकिंग 

टेस्ला (Tesla) की इलेक्ट्रिक कारें इसी साल भारत की सड़कों पर दौड़ती दिखाई देंगी. इन कारों की बुकिंग कुछ ही हफ्तों में शुरू हो सकती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी बुकिंग जून में शुरू हो सकती है. 

कितनी हो सकती है कीमत 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला अपनी कार के 'Model 3' को ही भारतीय बाज़ार में उतार सकती है. इसके अंदर 60Kwh का Lithium ion बैटरी पैक दिया गया है. वहीं गाड़ी की टॉप स्पीड 162mph (260.7 किमी) प्रति घंटा है. यह कार 0-60 माइल्स (96.56 किमी) की रफ्तार 3.1 सेकेंड्स में पकड़ सकती है. इसकी कीमत करीब 55 लाख से 75 लाख रुपये तक हो सकती है. 

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

क्या हैं खूबियां 

यह हाई स्ट्रेंथ वाली स्टील से बनी और लो, सॉलिड सेंटर ऑफ ग्रेविटी वाली पर बनी एक मजबूत कार है. यह ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है. इसससे हर मौसम में तत्काल ट्रैक्शन और टॉर्क पर नियंत्रण हासिल किया जा सकता है.

Advertisement

बेहतरीन इंटीरियर 

इसकी लंबाई 4,694 मिमी है जो होंडा सिविक, हुंडई इलैंट्रा जितनी ही है. इसमें करीब 425 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो लगेज के​ लिए काफी है. इसकी इंटीरियर भी बेहतरीन है और 15 इंच का टच स्क्रीन कमांड सेंटर दिया गया है. 

इसमें टिंटेड ग्लास रूट, 12वे एडजस्टेबल सीटें, हीटेड सीटे, दो वायरलेस चार्जिंग पैड, 15 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, ऑटो पार्क, ऑटो लेन चेंज जैसे फीचर दिये गये हैं. 

एक बार चार्जिंग में दौड़ेगी इतना 

इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ ताकतवर लिथियम आयन बैटरी दिया गया है जिसकी एक बार फुल चार्जिंग पर कार 402 किमी तक चल सकती है. यही नहीं हायर वर्जन वाली AWD variant कार एक बार चार्जिंग पर 518 किमी तक जा सकती है. 

टेस्ला के सुपरचार्जर से 15 मिनट में बैटरी इतनी चार्ज हो जाती है कि आप इसे 281 किमी तक चला सकें. लेकिन सामान्य चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज करने में 8.5 से 20 घंटे तक लग सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement