मोबाइल पर फिल्म देख रहा था ड्राइवर, क्रैश हुई Tesla कार, बाल-बाल बचे दो ऑफिसर

Tesla की कारों का क्रेज पूरी दुनिया में जबरदस्त है. कंपनी की ऑटो पायलट या सेल्फ ड्राइविंग कारें काफी पॉपुलर हैं. हालांकि, कई बार ऐसी कारें भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है. ऐसी ही एक दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटोपायलट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • ,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST
  • यूएस के नॉर्थ कैरोलिना का मामला
  • ऑफिसर किसी और मामले की कर रहे थे जांच

Elon Musk की Tesla Car अपने आधुनिक फीचर्स और शानदार कम्फर्ट की वजह से कई लोगों की ड्रीम कार बन गई है. हालांकि, बीच-बीच में Tesla कारों के क्रैश की खबर भी आते रहती है. यूएस में एक बार फिर टेस्ला कार के क्रैश होने का एक वीडियो सामने आया है. अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना के ऑफिशियल्स ने एक डैशकैम वीडियो रिकॉर्डिंग शेयर किया है. इस वीडियो में ऑटोपायलट मोड में चल रही एक टेस्ला कार हाईवे के किनारे क्रैश होती दिख रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

बाल-बाल बचे ऑफिसर

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर देखा जा सकता है कि नॉर्थ कैरोलिना स्टेट हाईवे पर दो ऑफिसर एकसाथ खड़े होकर बात कर रहे हैं. इसी बीच एक टेस्ला कार सड़क किनारे खड़े ऑफिशियल्स के पीछे से आ जाती है. दोनों ऑफिसर इस घटना में बाल-बाल बच जाते हैं. इलेक्ट्रिक कार (E-Car) इसके बाद मील मार्कर से टकरा जाती है और थोड़ा और दूर जाने के बाद रूक जाती है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Nash County Sheriff Keith Stone ने कहा कि यह घटना काफी भयानक रूप ले सकती थी. उन्होंने कहा, "संयोग से स्टेट ट्रुपर ने टायर की रगड़ की आवाज सुनकर हमारे डेप्युटी को कार के रास्ते से पुश करके दूसरी तरफ कर दिया. मिनटों में किसी एक की जान चली जाती या कई अन्य लोगों की जान चली जाती."

Advertisement

डॉक्टर चला रहे थे कार

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह वीडियो टेस्ला की Model S कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का है. इसे देविंदर गोली नामक डॉक्टर चला रहे थे. इस बात के आरोप लग रहे हैं कि यह घटना उस समय हुई जब गोली मोबाइल पर फिल्म देख रहे थे और कार ऑटोपायलट मोड में चल रही थी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 

ऑफिसर किसी और मामले की कर रहे थे जांच

यह घटना उस वक्त हुई जब अधिकारी किसी अन्य एक्सीडेंट की जांच कर रहे थे. गोली पर बाद में डिस्ट्रैक्शन के साथ वाहन चलाने का आरोप लगा जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement