तगड़ा झटका! बस कुछ दिन और... फिर महंगी हो जाएंगी TATA की कारें, प्राइस हाइक का ऐलान

Tata Motors तेजी से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगा है, साथ ही कंपनी अपने वाहनों की कीमत में भी इजाफा कर रही है. कंपनी ने फिर अपने सभी मॉडलों और वेरिएंट की कीमतों में 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

Advertisement
Tata Motors Tata Motors

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

बचे हैं बस कुछ दिन और... फिर महंगी हो जाएंगी टाटा मोटर्स की गाड़ियां. टाटा मोटर्स ने घोषणा की है, कंपनी अपने पैसेंजर व्हीकल पोर्टफोलियो की कीमतों को अपडेट करने जा रही है. कंपनी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि, टाटा मोटर्स आगामी 17 जुलाई से अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने का फैसला किया है, हालांकि 16 जुलाई तक बुक किए जाने वाले वाहनों पर मौजूदा कीमत ही लागू होगी. इसलिए यदि आप भी टाटा की कोई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जल्दी करें- 

Advertisement

टाटा मोटर्स अपने रेगुलर (पेट्रोल-डीजल) और इलेक्ट्रिक दोनों पैसेंजर वाहनों की कीमत में इजाफा करेगा. कंपनी के मुताबिक, औसतन सभी मॉडलों और वेरिएंट की कीमतों में 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है. अभी यह नहीं बताया गया है कि, किस मॉडल की कीमत में कितना इजाफा होगा, ये अलग-अलग वेरिएंट पर निर्भर करेगा. 

कंपनी का कहना है कि, वाहनों के निर्माण में बढ़ते इनपुट कॉस्ट और कच्चे माल के दाम में आए उछाल के कारण वाहनों के दाम में इजाफा करने का फैसला किया गया है. आगामी 16 जुलाई तक की गई बुकिंग और 31 जुलाई तक जिन वाहनों की डिलीवरी होनी है उनकी कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. नई कीमतें केवल उन वाहनों पर लागू होंगी जिन्हें 17 जुलाई से बुक किया जाएगा. 

Tata Harrier EV से उठा पर्दा: 

Advertisement

टाटा मोटर्स लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट कर रहा है. कंपनी ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आने वाली अगली इलेक्ट्रिक एसयूवी Harrier EV की एक तस्वीर को शेयर किया है. जानकारी के अनुसार ये एसयूवी आगामी 2024 तक बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च की जाएगी. हालांकि अभी इसके ड्राइविंग रेंज और स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है कि, ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement