नए अवतार में Tata कल लॉन्च करेगी ये 3 नई SUV, मिलेंगे एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स

टाटा ने 22 फरवरी यानी बुधवार को Harrier, Safari और Nexon के रेड डार्क एडिशन को लॉन्च करने का फैसला किया है. इस एडिशन के वाहनों में ड ब्रेक कैलीपर्स के साथ चारकोल ब्लैक फिनिश में 18 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए जाएंगे.

Advertisement
Tata Red dark edition Tata Red dark edition

aajtak.in

  • ,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

Tata Motors ने हाल ही में टीजर्स का एक सेट जारी किया था. इन टीजर्स में कंपनी ने Harrier, Safari और Nexon के रेड डार्क एडिशन को लॉन्च करने का संकेत दिया था. अब कंपनी ने इस बात की पृष्टि करते हुए बताया है कि वे 22 फरवरी यानी बुधवार को इन वाहनों के रेड डार्क एडिशन को लॉन्च कर देंगे. कंपनी ने इससे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में सफारी और हैरियर के रेड डार्क एडिशन का शोकेस किया था.

Advertisement

रेड डार्क एडिशन में क्या होगा खास

लाल हाइलाइट्स के साथ ओबेरॉन ब्लैक एक्सटीरियर ह्यू, जिरकॉन रेड एक्सेंट्स के साथ पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल, फ्रंट फेंडर्स पर 'रेड डार्क' बैजिंग इस एडिशन के वाहन के लुक को और शानदार बनाएंगे. साथ ही इस एडिशन के वाहनों में ब्रेक कैलीपर्स के साथ चारकोल ब्लैक फिनिश में 18 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए जाएंगे.

रेड डार्क एडिशन के वाहनों के हेडरेस्ट पर "डार्क" लोगो, रेड ग्रैब हैंडल, डायमंड-स्टाइल क्विल्टिंग लेदर सीट मिलेगा. साथ ही कार्नेलियन रेड इंटीरियर थीम, एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360-डिग्री व्यू कैमरा भी मिलेगा.

10 सेफ्टी फीचर्स के साथ

रेड डार्क एडिशन को ADAS तकनीक के साथ 10 सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. इसमें फॉर्वर्ड और रियर कॉलिजन वार्निंग, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग,  ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, हाई बीम असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज अलर्ट शामिल हैं. साथ ही इसमें इसमें डोर ओपन अलर्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट भी दिया जाएगा. बता दें कि रेड डार्क एडिशन के लिए 30,000 रुपये से 1 लाख रुपये के प्रीमियम की डिमांड की जाएगी.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement