Suryakumar Yadav Car Collection: कार-बाइक के शौकीन हैं सूर्यकुमार यादव, कलेक्शन में मर्सिडीज से लेकर जोंगा तक

भारतीय क्रिकेटर SuryaKumar Yadav हाई स्पीड कारों के शौकीन हैं और उनका कार कलेक्शन शानदार है. इसमें मर्सिडीज से लेकर बीएमडब्ल्यू-ऑडी तक की महंगी कारें मौजूद हैं. इसके साथ ही उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी स्पोर्ट्स बाइक्स भी हैं.

Advertisement
भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार के पास शानदार कार कलेक्शन भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार के पास शानदार कार कलेक्शन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T-20 World Cup) में अपने बल्ले से दूसरे देशों के बॉलर्स के छक्के छुड़ा रहे भारतीय क्रिकेट टीम बल्लेबाज SuryaKumar Yadav सुर्खियों में हैं. नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में उनकी तूफानी बल्लेबाजी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. सूर्यकुमार क्रिकेट पिच के साथ ही सड़क पर भी स्पीड के शौकीन हैं. उनके कार कलेक्शन में शामिल एक से बढ़कर एक हाईस्पीड कारें (High Speed Cars) इस ओर इशारा करती हैं. 

Advertisement

लग्जरी लाइफ जीते हैं सूर्यकुमार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्यकुमार यादव के पास हाईस्पीड कारों का शानदार कलेक्शन (Surya Kumar Car Collection) हैं. कम समय में ही भारतीय क्रिकेट टीम  के मिडिल ऑर्डर में दमदार मौजूदगी दर्ज कराने वाले सूर्यकुमार लग्जरी लाइफ जीते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने कार कलेक्शन में Mercedes-Benz GLE Coupe को शामिल किया है. इसकी कीमत करीब 2.15 करोड़ रुपये है. यहां बता दें मर्सिडीज की ये कार दो वैरिएंट में आती है. पहला वैरिएंट AMG GLE 53 4Matic है, जिसकी कीमत 1.55 करोड़ रुपये है और दूसरा AMG GLE 63 S 4Matic है, जो 2.15 करोड़ रुपये की रेंज का है. 

निसान जोंगा के साथ सूर्यकुमार

Mercedes की फाइव सीटर लग्जरी कार
Mercedes-Benz GLE Coupe एक फाइव सीटर लग्जरी कार है. इसके माइलेज की बात करें तो यह 8.2 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसके अलावा इस कार में 9 एयरबैग्स, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 12.3 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स मौजूद हैं. भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार के पास मर्सिडीज के इस मॉडल के साथ ही दूसरी कंपनियों की भी कई बेहतरीन और महंगी गाड़ियां मौजूद हैं. 

Advertisement

सूर्यकुमार के कलेक्शन में ये कारें भी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके कार कलेक्शन में 15 लाख रुपये की कीमत वाली निसान जोंगा (Nissan Jonga), 90 लाख रुपये कीमत की रेंज रोवर वेलर (Range Rover Velar), मिनी कूपर एस ( MINI Cooper S) और 60 लाख रुपये कीमत की ऑडी ए6 ( Audi A6) जैसी कारें हैं. कारों के अलावा सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स बाइक्स के भी शौकीन हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास Suzuki Hayabusa और Harley-Davidson जैसी महंगी बाइक्स भी हैं. 

नीदरलैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी

नीदरलैंड के खिलाफ बरसाए रन
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड के साथ मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रॉकेट की रफ्तार से रन निकले और उन्होंने महज 25 गेंदों में ही नाबाद 51 रन बना दिए. इनमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था. भारतीय क्रिकेट टीम के इस मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 530डी एम स्पोर्ट (75 लाख रुपये), हुंडई आई20 और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां भी शामिल हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement