Tesla के इंतज़ार के बीच इस कंपनी का बड़ा ऐलान! भारत में लॉन्च करेगी Leapmotor की इलेक्ट्रिक कारें

Leapmotor India Entry: स्टेलेंटिस एन.वी. (Stellantis N.V.) ने चीन की इलेक्ट्रिक कार ब्रांड लीपमोटर (Leapmotor) को भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी लीपमोटर के ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन लाइन-अप को भारत में लाने की योजना बनाई है.

Advertisement
Leapmotor Electric Car Leapmotor Electric Car

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

इंडियन कार मार्केट पर विदेशी कंपनियों की निगाहें गड़ी हैं. एक तरफ चीनी कार कंपनी BYD यहां पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की तैयारी में जुटी है. दूसरी ओर अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla भी भारत में एंट्री करने के लिए कमर कस रही है. इसी बीच स्टेलेंटिस एन.वी. (Stellantis N.V.) ने चीन की इलेक्ट्रिक कार ब्रांड लीपमोटर (Leapmotor) को भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी लीपमोटर के ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन लाइन-अप को भारत में लाने की योजना बनाई है.

Advertisement

पुणे से जारी एक बयान के अनुसार, स्टेलेंटिस एन.वी. ने भारतीय बाजार में लीपमोटर की इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप पेश करने की योजना का ऐलान किया है. कंपनी का लक्ष्य भारत के तेजी से बढ़ते ऑटोमोटिव क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना है, जहां यह पहले से ही अपने जीप और सिट्रोएन ब्रांडों के साथ काम कर रही है. लीपमोटर, जिसने 2024 में ग्लोबल लेवल पर लगभग 3 लाख वाहनों की बिक्री की है, अपनी साल-दर-साल वृद्धि को दोगुना कर दिया है.

प्रीमियम सेग्मेंट पर नज़र...

लीपमोटर का टार्गेट प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार मार्केट पर होगा. स्टेलेंटिस इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक शैलेश हजेला ने कहा, "हम भारत में लीपमोटर ब्रांड के एंट्री की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं, जिससे बाजार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता मजबूत होगी." "हम भारत के बढ़ते हुए ग्राहकों के लिए प्रीमियम ईवी लाने के लिए तत्पर हैं. ऐसे वाहन जो अत्याधुनिक तकनीक, कम्फर्ट और स्टेबिलिटी के साथ आधुनिक ड्राइविंग परिभाषित करते हैं."

Advertisement

2021 में PSA ग्रुप और फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स के विलय से बनी स्टेलेंटिस, ग्लोबल लेवल पर अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी के ब्रांड पोर्टफोलियो में अबार्थ, अल्फा रोमियो, क्रिसलर, सिट्रोएन, डॉज, डीएस ऑटोमोबाइल्स, फिएट, जीप, लैंसिया, मासेराटी, ओपल, प्यूज़ो, रैम और वॉक्सहॉल जैसे ब्रांड्स शामिल हैं.

कब लॉन्च होगी पहली कार...

लीपमोटर की पहली इलेक्ट्रिक कार को इंडियन मार्केट में कब पेश किया जाएगा. या फिर कंपनी यहां आधिकारिक तौर पर कब प्रवेश करेगी अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन चीन के बाजार में लीपमोटर के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक कई मॉडल शामिल हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में भारतीय कार कंपनियों के लिए EV सेग्मेंट में चुनौतियां किस तरह बढ़ती हैं.
 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement