Renault Triber: बोल्ड लुक... स्पेशियस केबिन! 6.29 लाख में लॉन्च हुई देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार

Renault Triber Facelift Launched: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने आज भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती 7-सीटर कार 'Renault Triber' के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार में CNG रेट्रोफिटमेंट की सुविधा भी दी है, जिस पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है.

Advertisement
Renault Triber को कंपनी ने कुल 4 वेरिएंट में पेश किया है. Photo: ITG Renault Triber को कंपनी ने कुल 4 वेरिएंट में पेश किया है. Photo: ITG

अश्विन सत्यदेव

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

Renault Triber Facelift Price & Features: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने आज भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती 7-सीटर कार 'Renault Triber' के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इस कॉम्पैक्ट MPV को तकरीबन 6 साल के बाद कोई बड़ा अपडेट मिला है. इससे पहले हल्के-फुल्के अपडेट के साथ ही ये कार पेश की जाती रही है. आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स से लैस नई ट्राइबर की कीमत 6.29 लाख रुपये से 8.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच तय की गई है. 

Advertisement

नई Renault Triber के वेरिएंट

कंपनी ने इस कार को कुल 4 वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है. इसके बेस वेरिएंट ऑथेंटिक की कीमत 6.29 लाख रुपये है. जिसमें कुछ बेसिक फीचर्स दिए गए हैं. वही सेकंड वेरिएंट इवोल्यूशन की कीमत 7.24 लाख रुपये, मिड वेरिएंट टेक्नो में कुछ ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं, जिसकी कीमत 7.99 लाख रुपये है. इसके अलावा टॉप वेरिएंट इमोशन की कीमत 8.64 लाख रुपये है. 

Renault Triber फेसलिस्ट के वेरिएंट और कीमत 

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
ऑथेंटिक 6.29 लाख
इवोल्यूशन 7.24 लाख
टेक्नो 7.99 लाख
इमोशन 8.64 लाख

पिछले मॉडल से महंगी हुई कार

नए अपडेट और फीचर्स में किए गए बदलाव के बाद कार की कीमत में थोड़ा इजाफा देखने को मिलता है. पिछला मॉडल 6.15 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 8.98 लाख रुपये तक जाता है. यानी वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत में 14,000 रुपये से 41,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. रेनॉल्ट की नई ट्राइबर में कई कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर्स हैं, जो किसी भी फेसलिफ्ट मॉडल में खास तौर पर देखने को मिलते हैं. तो आइये देखें कैसी है नई रेनॉल्ट ट्राइबर- 

Advertisement
Renault Triber के इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है. Photo: ITG

कैसा है Renault Triber का डिज़ाइन?

डिज़ाइन की बात करें तो, रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट अपने पिछले मॉडल की तुलना में बिल्कुल नए डिज़ाइन के साथ आती है. इसमें नया फ्रंट फेस दिया गया है, जिसमें नए एलिमेंट्स दिखाई देते हैं. जैसे कि हेडलाइट्स के लिए नया डिज़ाइन और उसी यूनिट में लगे LED डीआरएल इसे और आकर्षक बनाते हैं. कंपनी ने अपनी इस कार को बिल्कुल नए लोगो और नए फ्रंट ग्रिल के साथ पेश किया है. कार में सिल्वर सराउंडिंग के साथ बंपर के लिए एक नया डिज़ाइन और दोनों तरफ फॉग लैंप दिए गए हैं.

साइड प्रोफाइल पर नज़र डाले तो नए डिज़ाइन वाले 15-इंच के अलॉय व्हील्स और क्रोम की जगह ग्लॉस ब्लैक डोर हैंडल दिए गए हैं. पीछे की तरफ, एक नया ब्लैक-आउट ट्रिम स्मोक्ड एलईडी टेल-लाइट्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें 'TRIBER' लेटरिंग की जगह नया रेनॉल्ट डायमंड मोटिफ भी दिया गया है, जो अब टेलगेट के नीचे की ओर खिसक गया है.

Renault Triber का केबिन

नए ट्राइबर में कंपनी ने बिल्कुल फ्रेश केबिन एक्सपीरिएंस देने के लिए इसमें कई बदलाव किए हैं. ब्रांड इस कार में नए लोगो वाले स्टीयरिंग व्हील के साथ एक नया लेआउट पेश कर रहा है. ब्लैक और ग्रे कलर की अपहोल्स्ट्री के साथ केबिन में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉएड ऑटो सपोर्ट करने वाला 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. 

Advertisement
नई Renault Triber के केबिन को ब्लैक और ग्रे कलर की अपहोल्स्ट्री से सजाया है. Photo: ITG

फीचर्स के तौर पर इस कार में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो वाइपर, ऑटो हेडलैंप, ऑटो फोल्ड ऑउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) और भी बहुत कुछ शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स की लिस्ट में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं. ये सभी सुविधाएँ सभी चारों वेरिएंट में मिलेंगे.

इंजन और परफॉर्मेंस

जैसी की उम्मीद थी, कंपनी ने इस कार के इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया है. इस कार में पहले की ही तरह 1-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 72 एचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. बता दें कि, यही इंजन काइगर एसयूवी में भी मिलता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ जोड़ा गया है.

रेनॉल्ट को इस नए फेसलिफ्ट मॉडल के साथ कुछ नए इंजन ऑप्शन जरूर देने चाहिए थें. क्योंकि लंबे समय से ग्राहकों की मांग रही है कि इस कार को ज्यादा बड़े और पावरफुल इंजन के साथ पेश किया जाए. हालांकि कंपनी ने इस कार के साथ CNG रेट्रोफिटमेंट की सुविधा दी है जो डीलरशिप लेवल पर उपलब्ध होगी. इसके लिए ग्राहकों को अलग से पैसे चुकाने होंगे. इस रेट्रोफिटमेंट पर कंपनी 3 साल की वारंटी दे रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement