Hero, TVS, सब छूटे पीछे... तूफानी अंदाज में बिक रहे हैं इस ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर

OLA Electric ने एक बार फिर से टॉप की लिस्ट में टॉप की पोजिशन पर कब्जा किया है. इससे पूर्व पिछले साल दिसंबर महीने में कंपनी ने कुल 25,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री कर सबको चौंका दिया था.

Advertisement
Ola Electric Scooter Ola Electric Scooter

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. कई वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़ कर एक फीचर्स और बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं. बीते जनवरी महीने में तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए Ola Electric ने एक बार फिर से पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है. ओला ने इंडस्ट्री के कई मशहूर ब्रांड्स जैसे टीवीएस मोटर, एथर एनर्जी, हीरो इलेक्ट्रिक इत्यादि सबको पछाड़ दिया है. कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपने किफायती मॉडल S1 Air को लॉन्च किया था, इस स्कूटर के बाजार में आने के बाद जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. 

Advertisement

हालांकि OLA ने ऑफिशियल सेल्स रिपोर्ट नहीं पेश की है, लेकिन वाहन पोर्टल डाटा के अनुसार बीते जनवरी महीने में कंपनी ने कुल 18,212 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है. इसी के साथ ये देश की सबसे ज्यादा दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली ब्रांड बन चुकी है. पिछले साल के जनवरी महीने में कंपनी ने कुल 1,106 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की थी, इस लिहाज से कंपनी की बिक्री में 1,646% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. ओला ने बीते दिसंबर महीने में रिकॉर्ड 25,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की थी. 

Ola Electric Scooter

वहीं दूसरे स्थान पर टीवीएस मोटर कंपनी रही है, कंपनी द्वारा साझा किए गए डाटा के अनुसार बीते जनवरी महीने में कंपनी ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल 12,169 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि अब तक का सबसे ज्यादा रहा है. इसके अलावा कुल 9,110 यूनिट्स के साथ एथर एनर्जी तीसरे पोजिशन पर रही है. बीते जनवरी महीने में हीरो इलेक्ट्रिक ने कुल 6,392 स्कूटरों की बिक्री की और चौथे पायदान पर कब्जा जमाया. टॉप 5 की सूचि में सबसे आखिरी में ओकिनावा ने कुल  4,404 यूनिट्स स्कूटरों की बिक्री की है. 

Advertisement

देश टॉप 5 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड्स: 

क्रमांक ब्रांड्स बिक्री यूनिट्स (जनवरी-23) 
1 ओला इलेक्ट्रिक 18,212
2 टीवीएस मोटर 12,169
3 एथर एनर्जी 9,110
हीरो इलेक्ट्रिक 6,392
5 ओकिनावा 4,404

OLA का इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज:

OLA के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में S1 Air, S1 और S1 Pro शामिल है. कंपनी के बेस मॉडल S1 Air की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये, S1 मॉडल की कीमत 99,999 रुपये और S1 Pro की कीमत 1,39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये तीनों स्कूटर क्रमश: 101 किमी, 128 किमी और 170 किमी के ट्रू रेंज के साथ आते हैं. हालांकि इनका ARAI सर्टिफाइड रेंज ज्यादा है, लेकिन कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्कूटरों के वास्तविक रेंज की भी जानकारी दी है.

नोट: यहां पर वाहनों की बिक्री की रिपोर्ट वाहन पोर्टल डैशबोर्ड के अनुसार दी गई है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement