चलते-चलते इस कार का बोनट हो जाता है ओपन, कंपनी से वापस मंगाई 3 लाख SUV

कंपनी ने जिन कारों को रिकॉल किया है, वे सभी 2013 से 2016 के बीच बने मॉडल हैं. कंपनी का कहना है कि इसमें सुधार की तकनीक विकसित की जा रही है. कंपनी बुधवार से लोगों को इसके लिए संदेश भेजने शुरू कर देगी.

Advertisement
निसान ने वापस बुलाई 3 लाख कारें (Photo : Reuters) निसान ने वापस बुलाई 3 लाख कारें (Photo : Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • इस वजह से खुल रहा कार का बोनट
  • 2013-2016 के बीच बनी हैं ये कारें

सोचिए कैसा हो, आप सड़क पर तेज रफ्तार से अपनी कार दौड़ा रहे हों और अचानक से कार का बोनट खुल जाए. इससे सड़क पर कितनी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, इसका सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है. कुछ ऐसी ही दिक्कत निसान मोटर कंपनी (Nissan Motor Co.) की कारों में देखने को मिली है और कंपनी ने अपनी 3 लाख SUVs को वापस बुलाया (Recall) है. 

Advertisement

अचानक खुल जाता है बोनट
अमेरिका में निसान की कारों का बोनट अचानक से खुल जाने की कई शिकायतें सामने आने के बाद कंपनी ने 3,22,671 कारों को रिकॉल किया है. इन कारों का बोनट हुड अचानक खुल जाने से ड्राइवर का रोड व्यू बाधित होता है और इस वजह से कार के क्रैश होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए कंपनी ने इन कारों को रिकॉल किया है.

इस वजह से खुल रहा बोनट हुड
निसान का कहना है कि धूल और गंदगी के जमा होने की वजह से कार का हुड बंद होने के बाद भी खुला रह सकता है. इस तरह ये कभी अचानक से पॉप-अप होकर खुल सकता है और दुर्घटना का कारण बन सकता है. 

2013-2016 के बीच बनी हैं ये कारें
कंपनी ने जिन कारों को रिकॉल किया है, वे सभी 2013 से 2016 के बीच बनी Pathfinder मॉडल की कार हैं. कंपनी का कहना है कि इसमें सुधार की तकनीक विकसित की जा रही है. कंपनी बुधवार से लोगों को इसके लिए संदेश भेजने शुरू कर देगी.

Advertisement

निसान मोटर कंपनी, इंडिया में भी कारोबार करती है. कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट, इंडिया की पॉपुलर गाड़ियों में से एक है.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement