New Skoda Kodiaq launched: स्कोडा इंडिया ने देश में अपनी नई फुल-साइज एसयूवी 2025 स्कोडा कोडियाक को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 46.89 लाख (एक्स-शोरूम) है. प्रीमियम फुल-साइज़ SUV सेगमेंट में नई कोडियाक दो वेरिएंट- स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन L&K में उपलब्ध है. इसके दूसरे L&K वेरिएंट की कीमत 48.69 लाख (एक्स-शोरूम) है. इसे सिंगल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसे अब बेहतर परफॉरमेंस के लिए तैयार किया गया है, साथ ही इसमें अपडेटेड फीचर्स और रिफ्रेश्ड डिज़ाइन भी दिया गया है.
लुक और डिज़ाइन:
नई Skoda Kodiaq के एक्सटीरियर डिज़ाइन में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलता है. दोनों वेरिएंट में SUV की सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और कनेक्टेड LED टेललाइट्स दिए गए हैं, लेकिन ट्रिम डिटेल्स में अंतर है. स्पोर्टलाइन वेरिएंट में ब्लैक-आउट एलिमेंट्स के साथ अधिक एग्रेसिव लुक दिया गया है. जबकि सिलेक्शन L&K वेरिएंट क्रोम और सिल्वर एक्सेंट के साथ प्रीमियम एस्थेटिक देखने को मिलता है.
टॉप-एंड वेरिएंट में फ्रंट में एक पूरी-चौड़ाई वाला LED लाइट बार दिया गया है. कंपनी ने कोडियाक में 18-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए हैं, जो चुने गए वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग डिज़ाइन के साथ आते हैं. स्कोडा इस SUV को 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन के साथ पेश कर रही है. जिनमें से 5 दोनों वेरिएंट में मिलते हैं, जबकि दोनों वेरिएंट को एक यूनिक कलर का भी ऑप्शन मिलता है.
पावर और परफॉर्मेंस:
कोडियाक में पहले की ही तरह 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल रहा है. जिसे 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव लेआउट के साथ जोड़ा गया है. ये इंजन 201 बीएचपी का पावर आउटपुट और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि पिछले मॉडल की तुलना में ये इंजन 14 बीएचपी अधिक पावर देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. हालांकि इसके टॉर्क में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है.
केबिन और फीचर्स:
2025 कोडियाक में सॉफ्ट-टच मटेरियल और लेदरेट अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एक लेयर्ड डैशबोर्ड लेआउट मिलता है. स्पोर्टलाइन ट्रिम में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम है, जबकि सिलेक्शन एलएंडके वेरिएंट में कंट्रास्टिंग व्हाइट हेडलाइनर के साथ डुअल-टोन ब्लैक और टैन कॉम्बिनेशन दिया गया है. नई एसयूवी में 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसे 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ जोड़ा गया है.
फीचर्स के तौर पर इसमें क्लाइमेट और इंफोटेनमेंट कंट्रोल के लिए फिजिकल रोटरी नॉब्स को पहले की ही तरह बरकरार रखा गया है. जिसे 'स्मार्ट डायल' के रूप में ब्रांडेड किया गया है. जो कार के केबिन को थोड़ा प्रीमियम और मॉर्डन टच देता है. अन्य फीचर्स में में मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस फोन चार्जर, थ्री-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं.
आगे की सीटें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल हैं और अब वेंटिलेशन, हीटिंग और मसाज फ़ंक्शन के साथ आती हैं. इसके अलावा 13-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम आपके लंबी राइड को और भी ज्यादा प्रीमियम और मनोरंजन बनाने में मदद करता है. इसके अलावा कंपनी ने एसयूवी के सेफ्टी को भी बेहतर किया है.
मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स:
2025 कोडियाक में एक विस्तृत सेफ्टी पैकेज दिया गया है. इसमें 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा सेटअप, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और पार्क असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं. हालांकि तमाम एडवांस सेफ्टी फीचर्स के बावजूद इस SUV में कंपनी ने एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को शामिल नहीं किया है.
इनसे है मुकाबला:
नई Skoda Kodiaq में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं. इसका लुक और डिज़ाइन पहले से कहीं ज्यादा बेहतर नज़र आ रहा है. बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन, एमजी ग्लोस्टर और आगामी एमजी मैजेस्टर जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा. बता दें कि, इस समय टोयोटा फॉर्च्यूनर की शुरुआती कीमत 33.78 लाख रुपये और जीप मेरिडियन की कीमत 24.99 लाख रुपये है.
aajtak.in