Matter Aera: 25 पैसे रनिंग कॉस्ट... 172KM रेंज! लॉन्च हुई दुनिया की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक

Matter Aera दुनिया की पहली मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस गियर्ड बाइक है. आमतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों में गियर का कॉन्सेप्ट नहीं होता है. लेकिन बेहतरीन ऑफरोडिंग एक्सपीरिएंस के लिए अहमदाबाद बेस्ड मैटर मोटर्स ने अपनी इस बाइक में ये सुविधा दी है. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की रनिंग कॉस्ट महज 25 पैसे प्रति किमी है.

Advertisement
Matter Aera Matter Aera

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

Matter Aera Electric Bike Launched: अहमदाबाद बेस्ड मैटर मोटर्स ने बेंगलुरू में अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 'Matter Aera' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो गियर के साथ आती है. आमतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों में ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का कॉन्सेप्ट देखने को नहीं मिलता है. इस बाइक के लिए कंपनी बेंगलुरु में एक एक्सपीरिएंस सेंटर भी शुरू करने की तैयारी में है जिससे ग्राहक स्वयं इस बाइक को करीब से देख और समझ सकेंगे.

Advertisement

लाइफ टाइम फ्री वारंटी...

दुनिया की पहली मैनुअल गियर-शिफ्टिंग सिस्टम (Geared Electric Bike) से लैस इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. लेकिन कंपनी का कहना है कि शुरुआती 500 ग्राहक इस बाइक को केवल 1.74 लाख रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस में बुक कर सकते हैं. इसके अलावा शुरुआती ग्राहकों को कंपनी इस बाइक की बैटरी के लिए फ्री लाइफ टाइम वारंटी भी दे रही है, जिसके लिए लोगों को 15,000 रुपये तक खर्च करने होते हैं.


पावर और परफॉर्मेंस...

पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों बाइक्स में कंपनी ने 10 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है, जो कि 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. कंपनी का कहना है कि, इसमें इनबिल्ट एक्टिव कूलिंग सिस्टम के साथ ही भिन्न राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं. जिसमें इको, सिटी और स्पोर्ट मोड शामिल हैं. पिक-अप के मामले में भी इस बाइक का कोई जवाब नहीं है, कंपनी के दावे के मुताबिक ये बाइक महज 2.8 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

Advertisement

बैटरी पैक और रेंज...

Matter Aera में कंपनी ने 5kWh की क्षमता का हाई-एनर्जी बैटरी पैक दिया है जो IP67 सर्टिफाइड है. यानी ये बैटरी धूल, धूप और पानी से पूरी तरह से सुरक्षित है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये बाइक 172 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इसके साथ ऑनबोर्ड चार्जर भी दिया जा रहा है. जो 5 एम्पीयर कम्पैटिबल केबल और इजी प्लग इन चार्जिंग एक्सेस के साथ आता है. इसकी बैटरी नॉर्मल चार्जर से 5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है वहीं फास्ट चार्जर से इसे महज 1.5 घंटे का समय लगता है.

महज 25 पैसे रनिंग कॉस्ट...

अपनी इस नई इलेक्ट्रिक मोटरसाकिल को लेकर कंपनी का दावा है कि, इसकी रनिंग कॉस्ट महज 25 पैसे प्रतिकिमी है. यानी ये बाइक केवल 20 रुपये के खर्च में 80 किलोमीटर तक का सफर करने के लिए उपयुक्त है. आमतौर शहरों में लोग एक टू-व्हीलर से रोजाना अधिकतम 80 से 100 किमी तक की ड्राइव करते हैं. ऐसे में डेली कम्यूटर के तौर पर ये बाइक एक अच्छा विकल्प मानी जा सकती है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक से किसी भी रेगुलर पेट्रोल बाइक की तुलना में 3 साल में तकरीबन 1 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है. 

Advertisement


मिलते हैं ये फीचर्स:

स्पोर्टी लुक और डिजाइन वाली इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कंपनी ने 7 इंच का टचस्क्रीन डिप्स्ले दिया है. जिसमें बाइक के रनिंग, स्पीड, बैटरी रेंज, कॉल, एसएमएस, नेविगेशन और अन्य कनेक्टिविटी इंफॉर्मेशन दिखाई जाती है. इस बाइक को यूजर अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट का भी विकल्प दिया जा रहा है. 

सेफ्टी फीचर्स...

डुअल डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस इस बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में डुअल-रियर सस्पेंशन दिया गया है. मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद यूजर को रिमोट लॉक, जियो फेंसिंग और सर्विस अलर्ट की भी सुविधा मिलेगी. इसका लिक्विड-कूल्ड पावरट्रेन किसी भी रोड कंडिशन में बेहतर परफॉर्म करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. 

बुकिंग और डिलीवरी...

मैटर मोटर्स का कहना है कि इस बाइक की प्री-बुकिंग काफी पहले ही शुरु की जा चुकी है. जिसके बाद अब तक इस बाइक को लेकर तकरीबन 40,000 से ज्यादा रिक्वेस्ट मिले हैं. हाल ही में बीते 4 अप्रैल को कंपनी ने अहमदाबाद में अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत की है. जहां पर इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन शुरू किया जा चुका है. बहुत जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी. 

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement