'अगर Scorpio सफल नहीं होती तो... मुझे फायर कर दिया जाता', बोले Anand Mahindra

Tamil Nadu Global Investors Meet 2024: तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 के दौरान महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Mahindra Scorpio से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा शेयर किया.

Advertisement
Anand Mahindra Anand Mahindra

अश्विन सत्यदेव

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 में देश के दिग्गज उद्योगति हिस्सा ले रहे हैं और कंपनी के भविष्य के योजनाओं के साथ-साथ कुछ पुराने किस्से भी साझा कर रहे हैं. आज दूसरे दिन देश के प्रमुख उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी अपनी मशहूर एसयूवी Mahindra Scorpio से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा साझा किया. उन्होनें कहा कि, उस वक्त मुझे नहीं पता था कि, यदि महिंद्रा स्कॉर्पियो सफल नहीं होती तो मुझे फायर कर दिया जाता. 

Advertisement

क्या आपको कभी लगा कि, आपको गिव-अप करना चाहिए, या आपको कभी ऐसा लगा कि कोई प्रोडक्ट या चीज उस ढंग से काम नहीं कर रही है जैसा कि होना चाहिए. इस सवाल के जवाब में आनंद महिंद्रा ने कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Mahindra Scorpio से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा शेयर किया. आनंद महिंद्रा ने कहा कि, हालांकि ये मेरे दिमाग में नहीं आया था, लेकिन मेरी कंपनी के कुछ बोर्ड मेंबर्स के जेहन में ये सवाल जरूर उठा था. 

आनंद बताते हैं कि, "कई साल पहले जब महिंद्रा स्कॉर्पियो बाजार में सफल हो चुका था. उस वक्त आईसीआईसीआई बैंक के हेड केवी कामत मेरे साथ फ्लाइट में सफर कर रहे थें. उन्होनें (केवी कामत) मुझसे कहा कि, "आनंद, क्या आपको पता है कि सभी बोर्ड मेंबर यहां तक कि केशव महिंद्रा का यह मानना है कि, आनंद अपने इस नए वाहन स्कॉर्पियो पर बड़ा दांव खेल रहे हैं."

"वो केवल एक प्रोडक्ट पर इतना ज्यादा पैसा लगा रहे हैं. इससे पहले कंपनी ने कभी भी किसी भी प्रोडक्ट पर इतना पैसा खर्च नहीं किया है. यदि ये प्रोडक्ट सफल नहीं होता है तो वो आपको फायर कर देंगे." इसके बाद आनंद महिंद्रा ने कामत से कहा कि, "थैंक गॉड मुझे यह बात नहीं पता थी, अन्यथा मैं काफी डर जाता." 

Advertisement

आनंद अपने जीवन में तैराकी सीखने के एक किस्से को अपने जवाब से जोड़ते हुए कहते हैं कि, "मैनें एक पारसी सज्जन बाथेना से तैराकी सीखी थी, जो स्विमिंग सिखाने के दौरान आपके सिर को पानी में दबा देते थें. तब मैनें यह बात समझी कि, यदि आपको तैरना सिखना है तो आपको पानी के भीतर गहराई में जाना होगा. और हमने भी यही किया, मुझे लगता है कि, हमारे पास कोई और च्वाइस नहीं थी." उनके कहने का मतलब था कि, यदि आपको कुछ करना है तो आपको आगे बढ़कर चुनौतियों का सामना करना होगा.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement