आने वाला है इलेक्ट्रिक Honda Activa स्कूटर? जानें क्या-क्या हो सकता है खास

स्कूटर मार्केट का लीडिंग ब्रांड Honda Activa क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर बनकर आने वाला है? अगर हां तो इसमें क्या-क्या खासियत हो सकती हैं. ऐसे कई सारे सवालों के जवाब आपको इस खबर में मिल सकते हैं...

Advertisement
आने वाला है इलेक्ट्रिक Honda Activa स्कूटर? आने वाला है इलेक्ट्रिक Honda Activa स्कूटर?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • अगले वित्त वर्ष में आएगा Honda का ई-स्कूटर
  • स्कूटर मार्केट का लीडिंग ब्रांड है Honda Activa
  • Bajaj, TVS कर चुके हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंट्री

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Ola और Ather जैसी कंपनियों के साथ-साथ Bajaj और TVS भी एंट्री मार चुकी हैं. लेकिन अब बहुत जल्द इस सेगमेंट में स्कूटर मार्केट की लीडर Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI)भी अपना प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है.

Honda Activa बनेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर?

इंडिया में अभी स्कूटर सेगमेंट का बेताज बादशाह Honda Activa है. मार्केट में अभी इसका 6th जेनरेशन मॉडल मौजूद है. अब खबर है कि HMSI बहुत जल्द इंडियन मार्केट में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है और ये होंडा एक्टिवा पर बेस्ड होगा. 

Advertisement

हाल में HMSI के प्रेसिडेंट आत्सुशी ओगाता ने एक इंटरव्यू में कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की टाइमलाइन का खुलासा किया था. कंपनी अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच इंडियन मार्केट में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है. इसी स्कूटर के होंडा एक्टिवा पर बेस्ड होने की जानकारी है. हालांकि कंपनी ने इस पर कोई स्थिति साफ नहीं की है. जबकि कुछ समय पहले Honda के Benly E स्कूटर को इंडिया में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. 

ई-स्कूटर में हो सकती है स्वैपेबल बैटरी

खबरों के मुताबिक Honda इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बढ़त बनाने के लिए Activa के ब्रांड नाम को भुना सकती है. वहीं ये स्कूटर स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है. ताकि लोगों के लिए सुविधाजनक हो. सरकार ने भी बजट में बैटरी चार्जिंग स्टेशन के बजाय बैटरी स्वैपिंग को बढ़ाने की बात कही है. मार्केट में अभी Ola S1, Ather 450X, Bajaj Chetak, Okinawa, TVS iQube, Hero Electric जैसे कई इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड मौजूद हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement