CM समेत अधिकारियों के VIP Numbers की होगी नीलामी, आप भी लगा सकेंगे बोली

इस राज्य सरकार ने अपनी कमाई बढ़ाने का अनोखा तरीका निकाला है. मुख्यमंत्री से लेकर तमाम सरकारी बाबुओं की गाड़ी के लिए जो VIP Number एलॉट हुए हैं, अब उनकी नीलामी आम आदमी को की जाएगी.

Advertisement
नीलाम होंगे VIP Number (Representative Photo : PTI) नीलाम होंगे VIP Number (Representative Photo : PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST
  • ऑनलाइन होगी नंबरों की नीलामी
  • राज्य में 179 वीआईपी नंबर प्लेट

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार ने सरकारी खजाने को भरने का एक नायाब तरीका निकाला है. अब राज्य में मुख्यमंत्री के काफिले में मौजूद वीआईपी नंबर वाली गाड़ियों से लेकर सरकारी अधिकारियों को एलॉट VIP Number Plates की सरकार नीलामी करेगी. इसमें 0001 सीरीज की नंबर प्लेट काफी पॉपुलर मानी जाती है.

179 नंबरों की होगी नीलामी

मनोहर लाल खट्टर ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा में 0001 वाले सभी नंबरों की नीलामी होगी. उन्होंने कहा कि उनके पास (काफिले) में ही 0001 नंबर की 4 गाड़ियां हैं. वह अब इन्हें छोड़ देंगे. राज्य के मुख्य सचिव ने भी अपने 0001 नंबर को छोड़ने की बात कही है. सरकार मुख्यमंत्री से लेकर सभी सरकारी अधिकारियों के पास जितने भी 0001 नंबर की गाड़ियां हैं. उनके गाड़ी नंबर को नीलामी के लिए देगी. इससे राज्य सरकार को कुछ आय ही होगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में ऐसी 179 VIP Number Plates हैं जिनका नंबर 0001 है. 0001 नंबर बहुत पॉपुलर है और इसका रेट 5 लाख रुपये से लेकर कहीं-कहीं 10 लाख रुपये तक है. इस तरह सरकार को इनकी नीलामी करने से फायदा ही होगा.

ऑनलाइन होगी VIP Number की नीलामी

हरियाणा कैबिनेट ने VIP Number की नीलामी के फैसले पर मुहर लगा दी है. सभी नंबर आम जनता को ऑनलाइन बोली के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे. यहां कोई भी आम आदमी अपने लिए इन VIP Number को खरीद सकता है और इनके लिए बोली लगा सकता है.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement