लखनऊ: MG हेक्टर के शोरूम में अचानक लगी भीषण आग, 5 गाड़ियां जलकर हुईं खाक

FIRE in MG Hector Showroom: एमजी हेक्टर (MG Hector) के शोरूम के दूसरी मंजिल पर लगी थी. अचानक आग लगते ही शोरूम के अंदर काफी धुआं भर गया, जिससे वहां मौजूद लोगों को श्वास लेने में दिक्कतें होने लगी.

Advertisement

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST
  • स्टेयर और हाइड्रोलिक मशीन से आग पर काबू
  • आग से शोरूम से भारी नुकसान

गर्मी बढ़ने के साथ ही लगातार आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं. अब लखनऊ के चिनहट में एक कार के शोरूम में आग लगने से भगदड़ मच गई. आग लगने की वजह से शोरूम के कर्मचारी और ग्राहक इधर-उधर भागने लगे. 
  
दरअसल, आग एमजी हेक्टर (MG Hector) के शोरूम के दूसरी मंजिल पर लगी थी. अचानक आग लगते ही शोरूम के अंदर काफी धुआं भर गया, जिससे वहां मौजूद लोगों को श्वास लेने में दिक्कतें होने लगी.

Advertisement

2 घंटे के बाद आग पर काबू

आग लगने की वजह से इमारत की तीसरी मंजिल पर कुछ लोग फंस गए थे, जिसे फायर डिपार्टमेंट ने रेस्क्यू किया. चीफ फायर ऑफिसर विजय कुमार ने बताया कि 11 दमकल की गाड़ियों की मदद से 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया.

  

बेकाबू आग को बुझाने के लिए स्टेयर और हाइड्रोलिक मशीन का भी इस्तेमाल किया गया. अगर नुकसान की बात करें दूसरी मंजिल पर मौजूद 4 से 5 गाड़ियां जल गईं, साथ ही ऑफिस में रखा सामान भी जल गया.

फायर ब्रिगेड के मुताबिक शोरूम में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि पहले सेंट्रल एयर कंडीशन (AC) में कुछ शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर धुआं निकलने लगा, जिसे बाद देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं. करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. गनीमत ये रही कि सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement