केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में छह महीने के भीतर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की कीमतें पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएंगी. 32वें कन्वर्जेंस इंडिया और 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो को संबोधित करते हुए गडकरी ने आगे कहा कि 212 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सेस-कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले 3 महीनों में पूरा हो जाएगा.
नितिन गडकरी पिछले एक दशक से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों और वैकल्पिक ईंधन के सबसे मजबूत समर्थकों में से एक रहे हैं. ख़ासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और इस्तेमाल को गडकरी हमेशा से प्रोत्साहित करते रहे हैं. शुरुआती दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर ज्यादातर कंपनियों में एक झिझक देखने को मिल रही थी, लेकिन मौजूदा समय में देश का ऑटो सेक्टर काफी बदल गया है. इस समय तकरीबन हर निर्माता EV इंडस्ट्री में उतर रहा है.
इस कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा, ‘6 महीने के भीतर इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत पेट्रोल वाहनों की लागत के बराबर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि "सरकार की नीतियों का फोकस आयात विकल्प, कॉस्ट इफेक्टिवनेस और प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी उत्पादन पर है. भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए देश को अपने बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सुधार करने की जरूरत है."
गडकरी ने कहा कि "देश की अर्थव्यवस्था का भविष्य बहुत अच्छा है और सरकार स्मार्ट शहरों और स्मार्ट परिवहन की दिशा में लगातार प्रयासरत है. गडकरी ने सड़क निर्माण की लागत कम करने के लिए नई तकनीक को प्रोत्साहित करने की जरूरत पर जोर दिया.
aajtak.in