Citroen C3: स्पोर्टी लुक... पावरफुल इंजन! Swift को टक्कर देने आई ये धांसू हैचबैक, कीमत 6.23 लाख

Citroen C3 Sports Edition: कंपनी ने अपनी सबसे किफायती हैचबैक कार सी3 के नए लिमिटेड स्पोर्ट एडिशन को लॉन्च किया है. इस स्पेशल एडिशन के लिए ग्राहकों को स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 21,000 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.

Advertisement
Citroen C3 Limited Sports Edition Citroen C3 Limited Sports Edition

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

Citroen C3 Limited Sports Edition: सिट्रोएन इंडिया ने अपनी किफायती हैचबैक कार C3 का नया लिमिटेड स्पोर्ट एडिशन लॉन्च किया है. कुल तीन वेरिएंट में आने वाले इस स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई स्पोर्टी एलिमेंट्स दिए गए हैं. इस स्पेशल एडिशन के लिए ग्राहकों को स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 21,000 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. इस कार की शुरुआती कीमत 6.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Advertisement

इस नए एडिशन में एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों ही तरह की स्टाइलिंग की गई है. कंपनी 15,000 रुपये में ऑप्शनल टेक किट भी बेच रहा है, जिसमें वायरलेस चार्जर और डैशकैम को शामिल किया गया है. 

कार में क्या है नया:

C3 स्पोर्ट एडिशन में 'स्पोर्ट' डिकल्स, एम्बिएंट लाइटिंग और स्पोर्टी पैडल के साथ एथलेटिक स्टाइल दिया गया है. केबिन में कस्टम सीट कवर, सीटबेल्ट कुशन और कारपेट मैट दिए गए हैं. इसके अलावा C3 लाइनअप में पहली बार एक नया बॉडी कलर - गार्नेट रेड - पेश किया गया है. जो इसे रेगुलर मॉडल से बिल्कुल अलग बनाता है.

स्टेलेंटिस इंडिया के ऑटोमोटिव ब्रांड्स के बिजनेस हेड और डायरेक्टर कुमार प्रियेश ने कहा, "सिट्रोन सी3 हमेशा से ही अपनी अनूठी स्टाइलिंग और शानदार राइड क्वालिटी के साथ-साथ परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है. जो इसे हैचबैक सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाती है. नए सी3 स्पोर्ट एडिशन में गार्नेट रेड कलर ऑप्शन और स्पोर्टी एन्हांसमेंट दिया गया जा रहा है, जो ग्राहकों को बेहद पसंद आएगा."

Advertisement

C3 Sports Edition में क्या है ख़ास:

एक्सक्लूसिव 'स्पोर्ट' थीम डीकल
एम्बिएंट केबिन लाइटिंग
स्पोर्टी पेडल किट
कस्टम स्पोर्ट-थीम वाले सीट कवर
मैचिंग कार्पेट मैट और सीटबेल्ट कुशन
ऑप्शनल वायरलेस चार्जर 
आप्शनल डैश कैम

पावर और परफॉर्मेंस:

मैकेनिकली इस हैचबैक कार में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इसमें रेगुलर मॉडल के ही तर्ज पर 1.2 लीटर टर्बो प्योर टेक पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 बीएचपी की पावर और 205 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इतना ही नहीं ये सेग्मेंट में सबसे पावरफुल एक्जेलरेशन भी देती है. कंपनी का दावा है कि ये कार महज 10 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है. इसके इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

सेफ्टी फीचर्स:

सेफ्टी के तौर पर इस कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रियर डिफॉगर, पार्किंग सेंसर, डे-नाइट इन साइड रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement