Citroen Dark Edition Launched: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen ने आज भारतीय बाजार में अपनी व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए एक साथ 3 कारों का नया डार्क एडिशन (Dark Edition) मॉडल लॉन्च किया है. कंपनी ने अपनी छोटी हैचबैक C3, कूपे-स्टाइल एसयूवी Basalt और एसयूवी Aircross के नए डार्क एडिशन को बाजार में उतारा है. इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सिट्रॉयन के ब्रांड एम्बेस्डर महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद थें, जिन्हें पहले Basalt के डार्क एडिशन की चाबी सौंपी गई.
ये नया डार्क एडिशन तीनों कारों के टॉप मॉडल में ही उपलब्ध होगा और इनकी कीमत रेगुलर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 19,500 रुपये ज्यादा होगी. जो कि अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करती है. इस स्पेशल एडिशन को अलग दिखने वाले डिज़ाइन और शानदार फिनिश से आसानी से पहचाना जा सकता है. इस खास एडिशन को आज 10 अप्रैल, 2025 को चेन्नई में दिखाया गया.
कैसा है डार्क एडिशन:
तीनों गाड़ियों का बाहर का हिस्सा पर्ला नेरा ब्लैक कलर में है, जिसमें ग्रिल, बॉडी के किनारे और सिट्रोएन के शेवरॉन बैज पर डार्क क्रोम फिनिश दिया गया है. बंपर और दरवाज़ों के हैंडल पर ग्लॉसी ब्लैक कलर का इस्तेमाल देखने को मिलता है जो इसके लुक को और भी बेहतर बनाता है. केबिन के अंदर भी बारीकी से ध्यान दिया गया है, जिसमें पूरा कार्बन ब्लैक इंटीरियर मिलता है, साथ में लाल रंग की डिटेलिंग और लैटर सीट इसके केबिन को प्रीमियम बनाते हैं. लैटर से लिपटा हुआ इंस्ट्रूमेंट पैनल इसका खास पहलू है.
तीनों कारों के डार्क एडिशन की कीमत:
| मॉडल | कीमत (एक्स-शोरूम) |
| Dark Edition C3 | 8,38,300 रुपये |
| Dark Edition Aircross | 13,13,300 रुपये |
| Dark Edition Basalt | 12,80,000 रुपये |
इसके अलावा कस्टम सीट कवर और अनोखे डार्क क्रोम ट्रिम पीस भी दिए गए है. ये एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है जो देश भर में सिट्रॉयन के मौजूद डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. सिट्रोएन सी3, एयरक्रॉस और बेसाल्ट डार्क एडिशन आजकल के ट्रेंड को फॉलो करते हैं, जिसमें कंपनियां ब्लैक थीम वाले खास एडिशन को पेश किया है.
Citroen C3:
मैकेनिकली इन कारों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. Citroen C3 के रेगुलर मॉडल की शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये है. ये कार 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ आती है. 5 सीटों वाली इस छोटी कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. आमतौर पर यह कार 18 से 19 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. बाजार में इसका मुकाबला टाटा पंच जैसी कारों से है.
Citroen Aircross:
सिट्रॉयन एयरक्रॉस एक बेहतरीन एसयूवी है. ये कार 7-सीटर वेरिएंट में भी आती है. इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है. ये कार 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ आती है. माइलेज के मामले में इसका परफॉर्मेंस भी C3 जैसा ही है. ये कार अपने स्टाइलिश लुक के लिए मशहूर है.
Citroen Basalt:
सिट्रॉयन बसाल्ट को हाल ही में लॉन्च किया गया है. ये एक कूपे-स्टाइल एसयूवी है जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसकी शुरुआती कीमत 8.25 लाख रुपये है. महेंद्र सिंह धोनी ने इसी का डार्क एडिशन लिया है. आमतौर पर ये एसयूवी भी 17 से 10 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. बाजार में इसका मुकाबला टाटा कर्व से है.
अश्विन सत्यदेव