आनंद महिंद्रा को भी अपनी नौकरी गंवाने का डर हो सकता है, ये आज उनके एक ट्वीट से पता चला. उनसे एक यूजर ने ऐसा सवाल किया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'अगर मैंने बता दिया तो मुझे ही नौकरी से निकाल देंगे.'
ये पूरा किस्सा जुड़ा नई Mahindra Scorpio की लॉन्चिंग से. ट्विटर पर एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से कहा, ' सर प्लीज मुझे बता दीजिए कि किस तारीख को स्कॉर्पियो लॉन्च होने वाली है. मुझे इसका इंतजार है.'
इस ट्वीट को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने जवाब में लिखा, 'श्श्श्श्.... अगर मैंने तुम्हें बता (New Scorpio Luanch Date) दिया तो मुझे नौकरी से निकाल देंगे. लेकिन अभी मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं भी उतना ही एक्साइटेड हूं जितना तुम...'
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) को लोगों ने काफी पसंद किया. ढाई हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
हालांकि आनंद महिंद्रा ने स्कॉर्पियो की लॉन्च से जुड़ा ये ट्वीट यूं ही नहीं किया. उनके इस ट्वीट के कुछ घंटे बाद ही कंपनी ने नई स्कॉर्पियो का टीजर लॉन्च (New Mahindra Scorpio Teaser Launch) कर दिया. YouTube पर रिलीज इस टीजर में कंपनी ने नई एसयूवी को Big Daddy of SUVs बताया है. इस वीडियो में बॉलीवुड के मेगा स्टार Amitabh Bachchan ने अपनी आवाज दी है.
आनंद महिंद्रा ने गुरुवार को भी ऐसा ही एक फनी ट्वीट किया था. उन्होंने एक ठेले पर Mahindra Marshal की बॉडी ले जाने का फोटो शेयर किया था. इस पर कई फनी कमेंट आए, लेकिन सबसे फनी कमेंट RPG Group के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने किया. उनकी कंपनी Ceat Tyres बनाती है, इसलिए आनंद महिंद्रा के इस फोटो पर उन्होंने लिखा था, 'सर, हमारे पेट में क्यों लात मार रहे हैं?'
ये भी पढ़ें:
aajtak.in