'इससे अच्छा बकरी दे देते...!' हेयर ड्रायर के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की बाइक वायरल, जानें क्या है ख़ास

PSL 2025 Bike: पाकिस्तान सुपर लीग में जेम्स विंस को को हेयर ड्रायर (Hair Dryer) पुरस्कार के तौर पर दिए जाने के बाद अब 70 सीसी की एक बाइक चर्चा में है. मैच के दौरान स्टेडियम में खड़ी इस बाइक को लेकर इंटरनेट पर यूजर्स तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement
70cc Bike Viral in PSL 2025 70cc Bike Viral in PSL 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

2025 PSL Famous Bike: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में चल रहा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) इस समय खूब सुर्खियों में है. इस क्रिकेट लीक के चर्चा में आने का कारण खेल नहीं बल्कि इस प्रतियोगिता में दिए जाने वाले अवार्ड्स हैं. जी हां, बीते दिनों इस लीग में एक खिलाड़ी को शतक जड़ने के बाद हेयर ड्रायर (Hair Dryer) पुरस्कार के तौर पर दिया गया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जमकर खिल्ली उड़ी. अब इस लीग से जुड़ी एक बाइक चर्चा में है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.

Advertisement

पाकिस्तान सुपर लीग का ये सीज़न क्रिकेट के अलावा कई दूसरी बातों के लिए रोचक और मनोरंजन होता जा रहा है. बीते शनिवार को कराची किंग्स के जेम्स विंस को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ उनकी शानदार मैच जिताऊ पारी के लिए हेयर ड्रायर बतौर पुरस्कार दिया गया था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

अब चर्चा में ये बाइक...

हेयर ड्रायर के बाद अब इस प्रतियोगिता से जुड़ी 70 सीसी की बाइक चर्चा में है. जिसे स्टेडियम में खड़ा किया गया है. इस बाइक को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "ये कैसी बाइक है भाई". वहीं एक्सप्लोरर सीजे नाम के यूजर ने लिखा कि, "इंजन अलग से खरीदना है क्या?." इस बाइक को देखकर यूजर्स लीग के बजट पर भी सवाल दाग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "PSLका टोटल बज़ट, IPL के ग्राउंड स्टॉफ की सैलरी के बराबर है." वहीं रितीह नाम के अकाउंट से लिखा गया कि, "इससे अच्छा तो बकरी दे देते."

Advertisement

क्या मैन ऑफ द मैच को मिलेगी ये बाइक?

पाकिस्तान सुपर लीग के स्टेडियम में खड़ी इस बाइक को लेकर कुछ लोग दावा कर रहे हैं ये बाइक मैन ऑफ द मैच, प्लेयर को दी जा रही है. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, ये बाइक पाकिस्तान के एक मोबाइल ऐप 'GolootLo' के प्रचार का हिस्सा है. जिसे कंपनी हर रोज मैच के बाद स्टेडियम में मौजूद किसी एक फैंस को तोहफे में दे रही है. इसके लिए फैंस को कंपनी के 'स्कैन करो जी' लक्की ड्रॉ प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा. इस प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन लक्की ड्रा द्वारा किया जा रहा है जिसमें बाइक के अलावा स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और इंटरनेशनल एयरलाइन टिकट इत्यादि जैसे कई उपहार दिए जा रहे हैं. 

कैसी है ये मोटरसाइकिल...

एटलस होंडा लिमिटेड, जिसे पहले एटलस ऑटोस के नाम से जाना जाता था, कराची बेस्ड पाकिस्तानी की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है. एटलस होंडा की स्थापना 1963 में जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा के साथ तकनीकी सहयोग समझौते के बाद एटलस ऑटोज लिमिटेड के रूप में की गई थी, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान में मोटरसाइकिल उत्पादन और बिक्री करना है. 

हालांकि इस कंपनी के पोर्टफोलियो में कई बाइक्स शामिल हैं लेकिन नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग न करना और पुराने मॉडलों को ही बार-बार थोड़ा बहुत अपडेट कर बाजार में उतारने के चलते एटलस होंडा की हमेशा आलोचना होती रही है. PSL के स्टैंड में जो बाइक दिखाई जा रही है, वो कंपनी का मशहूर मॉडल 'CD 70' है. 

Advertisement

'70CC' की बाइक... कीमत है इतनी:

पाकिस्तान में इस मोटरसाइकिल की कीमत 157,900 रुपये (PKR) से शुरू होती है. रेड, ब्लू और ब्लैक सहित कुल 1 रंगों में उपलब्ध इस बाइक में 70 सीसी की क्षमता का फोर-स्ट्रोक एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस इंजन को 4-स्पीड ट्रांशमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 82 किग्रा वजन वाली इस किफायती बाइक में 8.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिसमें 1 लीटर रिजर्व भी शामिल है. ख़ास बात ये है कि ये मोटरसाइकिल कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के लिए पाकिस्तान के शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में खूब मशहूर है.  

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement