अब iPhone से भी होगी कनेक्ट, स्पेशल है Honda की ये मोटरसाइकिल!

होंडा 2-व्हीलर्स ने अपनी Honda HNess CB350 मोटरसाइकिल में एक नया फीचर जोड़ा है. इसके बाद ये बाइक अब iPhone से भी कनेक्ट हो सकेगी.

Advertisement
दमदार है Honda HNess CB350 दमदार है Honda HNess CB350

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • कार में मिलता है Android Auto
  • दमदार है Honda की ये बाइक
  • कीमत 2.03 लाख रुपये से शुरू

Honda HNess CB350 बाइक अब ऐसे फीचर से लैस होगी. इसके बाद इस कार को iPhone से कनेक्ट किया जा सकेगा. हालांकि ये फीचर बाइक के सिर्फ हाई-एंड मॉडल DLX Pro और Anniversary Edition पर ही उपलब्ध होगा.

iPhone से ऐसे कनेक्ट होगी

जी हां, हम बात कर रहे हैं बाइक के साथ मिलने वाले Honda Smartphone Voice Command सिस्टम की. अभी तक इस बाइक के लिए Honda 2 Wheelers का ये फीचर सिर्फ Android Auto के साथ ही काम करता था. लेकिन अब कंपनी ने इसे Apple iOS पर भी अवेलबल करा दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि अब ये बाइक सिर्फ एंड्राइड फोन से ही नहीं बल्कि Apple iPhone से भी कनेक्ट हो जाएगी.

Advertisement

कार में मिलता है Android Auto!

स्मार्टफोन को वाहनों से कनेक्ट करने के लिए Google ने Android Auto नाम का फीचर तैयार किया है. ये ब्लूटूथ के जरिए वाहनों को स्मार्ट कनेक्टिविटी देता है. लेकिन अभी तक ये फीचर आमतौर पर कारों में ही मिलता है. ऐसे में Honda HNess CB350 उन अनोखी बाइक में शामिल है जो इस कनेक्टिविटी के साथ आती है.

क्या फायदा है इस फीचर का?

इस फीचर की मदद से Honda HNess CB350 वॉयस कमांड से कनेक्ट हो जाती है. वहीं इसकी वजह से बाइक के मीटर कंसोल पर नेविगेशन इंफॉर्मेशन, कॉल या मेसेज की जानकारी पान में मदद मिलती है. Honda HNess CB350 के जिस वैरिएंट में ये फीचर मौजूद है उसकी कीमत 2.03 लाख रुपये से शुरू होती है.

दमदार है Honda HNess CB350

होंडा की ये मोटरसाइकिल काफी दमदार है. इसमें 348.3cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है. ये 21bhp की मैक्स पॉवर और 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

Advertisement

पढ़ें ये खबरें भी: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement