Royal Enfield का धमाका! बड़े बदलाव के साथ लॉन्च की सबसे सस्ती Hunter 350, कीमत है बस इतनी

Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड ने आधिकारिक तौर अपनी सबसे किफायती बाइक Hunter 350 के नए अवतार को बिल्कुल नए अंदाज में बिक्री के लिए लॉन्च किया है. इस बाइक को कंपनी ने 3 नए कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है.

Advertisement
New Royal Enfield Hunter 350 Launched in India. New Royal Enfield Hunter 350 Launched in India.

अश्विन सत्यदेव

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

Royal Enfield Hunter 350 Price & Features: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने आधिकारिक तौर अपनी सबसे किफायती बाइक Hunter 350 के नए अवतार को बिल्कुल नए अंदाज में बिक्री के लिए लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक में कुछ बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं. नए स्टाइल और पेंट-स्कीम के साथ पेश की गई इस बाइक के बेस प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Advertisement

कैसी है नई Royal Enfield Hunter 350: 

इस बाइक को कंपनी ने दिल्ली में आयोजित हंटरहुड फेस्टिवल में लॉन्च किया है. जैसा कि हमने बताया बाइक के डिज़ाइन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई हंटर 350 को कपंनी ने तीन नए कलर ऑप्शन में पेश किया है. जिसमें रियो व्हाइट, टोक्यो ब्लैक और लंदन रेड शामिल है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है जो इस सेग्मेंट की दूसरी अर्बन बाइक्स के लिए एक नया माइलस्टोन सेट करते हैं.


हुए हैं ये बदलाव...

नए कलर ऑप्शन के अलावा कंपनी ने इस बाइक के एर्गोनॉमी को भी अपडेट किया है. सबसे बड़ा बदलाव कंपनी ने इसके पिछले सस्पेंशन सेटअप के तौर पर किया है. इसमें नया सस्पेंशन सेटअप मिलता है. इसके अलावा LED हेडलाइट, एक ट्रिपर पॉड और टाइप-C यूएसबी पोर्ट दिया जा रहा है जो फास्ट चार्जिंग सेटअप के साथ आता है. इस बाइक में कंपनी ने ग्राउंड क्लीयरेंस को भी 10 मिमी तक बढ़ाया है जो इसे खराब रोड कंडिशन में भी बेहतर राइडिंग एक्सपीरिएंस प्रदान करने में मदद करता है.

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस...

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बाइक में भी पहले वाला ही इंजन मिलता है. इसमें 349 सीसी की क्षमता का एयर/ऑयल-कूल्ड, J-सीरीज़ इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. ये इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर (Nm) का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

बुकिंग-वेरिएंट और कीमत..

Hunter 350 की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी गई है. इस बाइक को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप से बुक किया जा सकता है. इसकी डिलीवरी भी बहुत जल्द ही शुरू की जाएंगी. ये बाइक कई अलग-अलग कलर वेरिएंट में आ रही है. जिसमें फैक्ट्री ब्लैक, रियो व्हाइट, डैपर ग्रे, तथा टोक्यो ब्लैक, लंदन रेड और रेबेल ब्लू कलर शामिल है. इसकी कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 1,81,750 रुपये तक जाती है.
 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement