Advertisement

ऑटो न्यूज़

इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च से पहले OLA का धमाका, एक लाख चार्जिंग प्वाइंट लगाने का ऐलान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST
  • 1/7

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में धाक जमाने के लिए ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर (ई-स्कूटर) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि भारत में ग्राहकों को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर जुलाई से उपलब्ध हो जाएगा.

  • 2/7

दरअसल, OLA इलेक्ट्रिक ने गुरुवार बताया कि भारतीय बाजार में कंपनी का जुलाई 2021 में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का प्लान है. कंपनी की तरफ से यह भी कहा गया है कि वह इस स्कूटर की चार्जिंग के लिए हाइपर चार्जर नेटवर्क भी तैयार कर रही है, जिसमें एक लाख चार्जिंग प्वाइंट होंगे, जो देश के 400 शहरों में फैले होंगे.

  • 3/7

कंपनी ने देशभर में अगले 5 साल में टू-व्हीलर चार्जिंग नेटवर्क बनाने पर 14.9 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है. ओला यह चार्जिंग नेटवर्क अपने पार्टनर्स के साथ तैयार करेगी. गुरुवार को वर्चुअल प्रेस मीट में ओला के चेयरमैन और ग्रुप CEO भावेश अग्रवाल ने कहा कि अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का भविष्य है. 

Advertisement
  • 4/7

गौरतलब है कि पिछले साल ओला कंपनी ने ऐलान किया था कि वह 2400 करोड़ रुपये के निवेश से तमिलनाडु में पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री लगाने जा रही है. यह दुनिया की सबसे बड़ी स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी होगी, जिसमें हर साल 20 लाख स्कूटर्स बनाए जाएंगे.

  • 5/7

ओला ने कहा है कि पहले साल में ही कंपनी भारत में 100 शहरों में 5,000 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट लगा रही है, जो देश में मौजूदा चार्जिंग बुनियादी ढांचे से दोगुना है. ओला की मानें तो कंपनी अगले पांच साल में देश के 400 शहरों में 1 लाख चार्जिंग प्वाइंट लगाएगी. पहले साल में 100 शहरों में 5000 चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे. 

  • 6/7

कंपनी का कहना है कि ओला हाइपरचार्जर नेटवर्क के जरिए अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ग्राहकों को सुपर-फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन मिलेगी. इन चार्जिंग प्वाइंट पर महज 18 मिनट में इलेक्ट्रिक स्कूटर 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा. इस चार्जिंग से स्कूटर 75 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगा.

Advertisement
  • 7/7

ओला के चार्जिंग प्वाइंट बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के स्टैंडअलोन टावर्स के साथ मॉल्स, आईटी पार्क, ऑफिस कॉम्प्लैक्स, कैफे और अन्य प्रमुख स्थानों पर होंगे. ओला स्कूटर को ग्राहक घर में भी चार्ज कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement