दिल्ली का प्रदूषण हर सर्दी में सिरदर्द बन जाता है. दिवाली के बाद हवा इतनी जहरीली हो जाती है कि सांस लेना दूभर हो जाता है. इसी से निपटने के लिए दिल्ली सरकार क्लाउड सीडिंग से कृत्रिम बारिश कराने जा रही है. ये तकनीक बादलों में रसायन डालकर बारिश कराती है. खास बात ये है कि विमान में 8-10 केमिकल पैकेट लगे होंगे, जिन्हें बटन दबाकर ब्लास्ट किया जाएगा.