Agricultural Machinery On Subsidy: कृषि क्षेत्रों में जैसे-जैसे किसान नई तकनीकों की तरफ रूख कर रहे हैं, वैसे-वैसे खेती-किसानी में कृषि यंत्रों की मांग भी बढ़ती जा रही है. आज के दौर में बिना कृषि यंत्रों के खेती की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र एवं कस्टम हायरिंग सेंटर मण्डलवार पंजीकरण की सुविधा दे रही है.
प्रदेश के किसान जनपदवार निर्धारित तिथि को पंजीकरण कराकर 50% तक अनुदान पर कृषि यंत्र और 40% अनुदान पर कस्टम हायरिंग सेंटर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें दस हजार रुपए तक के अनुदान वाले कृषि यंत्रों के कोई जमानत राशि नहीं जमा करनी होगी. दस हजार रुपए से एक लाख रुपए तक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए 2500 जमा करना होगा. जबकि एक लाख रुपए से अधिक अनुदान व कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए 5000 रुपए जमा करना होगा.
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र एवं कस्टम हायरिंग सेंटर सुलभ कराने हेतु मण्डलवार पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है।
प्रदेश के किसान भाई जनपदवार निर्धारित तिथि को पंजीकरण कराकर50% तक अनुदान पर कृषि यंत्र और40% अनुदान पर कस्टम हायरिंग सेंटर प्राप्त कर सकते हैं। pic.twitter.com/UitSZNyR0V
कैसे ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ
>पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभार्थियों का होगा चयन.
>www.upagriculture.com पर जाकर प्री-बुकिंग की प्रकिया पूरी करनी पड़ेगी.
>इसी वेबसाइट से टोकन भी जनरेट कर सकते हैं.
>प्री-बुकिंग के लिए परिवार के किसी सदस्य के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें.
>बजट की उपलब्धता के आधार पर टोकन कंफर्म करने का मैसेज अलग से मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
>ऑनलाइन टोकन जनरेट करने बाद मिले चालान के नजदीकी यूनियन बैंक के किसी भी शाखा में निर्धारित जमानत राशि जमा करनी होगी.
>चालान रसीद पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाना है, बल्कि यंत्र खरीदने के लिए बाद पोर्टल पर बिल अपलोड करना होगा.
>अन्य जानकारियों के लिए किसान भाई विभाग के पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.
केंद्र सरकार भी किराए पर दे रही है कृषि यंत्र
प्रदेश सरकारों के अलावा केंद्र सरकार भी Farm Machinery Solution App के माध्यम से किराए पर कृषि यंत्रों को मुहैया करा रही है. इसके अलावा फॉर्म मशीनरी बैंकों के माध्यम से किसानों को अनुदानित कीमत पर भी कृषि मशीनरी लेने की सुविधा दी जा रही है.
aajtak.in