घर पर उगाने हैं शलजम तो यहां से मंगाएं बेहतरीन किस्म के सस्ते बीज, मिलेगी ऑर्गेनिक सब्जी

शलजम को घर पर उगाना एक अच्छा आइडिया है. अगर आपको इसके उच्च क्वालिटी के बीज घर बैठे सस्ते दामों पर मिल जाएं तो डबल फायदेमंद हो सकता है. ऑर्गेनिक स्वाद के साथ फ्री में ताजी सब्जी का मजा ले सकते हैं. आप ऑनलाइन एनएससी स्टोर से शलजम के PTWG किस्म के बीज मंगा सकते हैं.

Advertisement
केवल 51 रुपये में शलजम के ये खास किस्म के बीज मिलेंगे  (Photo: Unsplash) केवल 51 रुपये में शलजम के ये खास किस्म के बीज मिलेंगे (Photo: Unsplash)

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

अगर आप घर पर शलजम उगाने का विचार कर रहे हैं तो यह आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. आप शलजम उगाने के लिए बेस्ट किस्म का चयन कर सकते हैं. नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) शलजम के बेहतरीन गुणवत्ता वाला बीज पैक को सस्ते दामों में बेच रहा है. आप इन बीजों को ऑनलाइन एनएससी स्टोर से मंगा सकते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) ने शलजम की इस किस्म के बीजों की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. इसमें बताया गया है कि एनएससी के प्रीमियम गुणवत्ता वाले शलजम "PTWG" किस्म के बीजों की मदद से आप ताजा, घर में उगाई गई शलजम का अनुभव कर सकते हैं. आप एनएससी ऑनलाइन स्टोर से बेहतरीन गुणवत्ता वाला बीज पैक को ऑर्डर कर सकते हैं. यह बीज पैक केवल  ₹51/- में आपको ऑनलाइन मिल जाएगा.

मिलेगी भरपूर फसल
माय स्टोर के मुताबिक, ये बेस्ट वैरायटी से बने बीज भरपूर फसल देने में मदद करते हैं, ताकि आप पूरे सीजन इस पौष्टिक सब्जी की हेल्दी सप्लाई पा सकें. इन मजबूत पौधों की खेती करना बेहद आसान है, जो इन्हें नए और अनुभवी दोनों प्रकार के बागवानों के लिए आदर्श विकल्प बनाता है..

Advertisement

माय स्टोर पर शलजम की इस किस्म का नाम NSC TURNIP / PTWG /100gm TL Seeds है. माय स्टोर के मुताबिक, यह बीज पैक नॉट कैंसलेबल और नॉट रिटर्नेबल है. आप इसे ऑर्डर करने के बाद ना तो कैंसल कर सकते हैं और ना ही इसे वापस कर सकते हैं.

अधिक जानकारी या ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें...

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement