खेती-किसानी सबसे जोखिम भरा कार्य माना जाता है. बारिश से लेकर सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को लगातार जूझना पड़ता है. कई बार किसान बढ़िया उपज हासिल कर लेते हैं, लेकिन प्राकृतिक आपदाओं के चलते उनकी पूरी उपज बर्बाद हो जाती है. फल और सब्जियों के साथ ये समस्याएं ज्यादा आती हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार सब्जियों और फलों की सुरक्षित पैकिंग के लिए पैक हाउस की स्थापना पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी देने का फैसला किया है.
पैक हाउस पर किसानों को बंपर सब्सिडी
बिहार सरकार अपनी सब्जियों और फलों की सही ढ़ंग से पैकिंग के लिए पैकिंग हाउस की स्थापना करने पर किसानों 50 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है. इन पैक हाउस की इकाई लागत 4 लाख रुपये है. अगर 50 प्रतिशत की सब्सिडी इसपर मिलती है तो किसानों को कुल 2 लाख रुपये बतौर अनुदान मिलेंगे. इसके अलावा FPO/FPC से जुड़े किसान समूहों को कुल 75 फीसदी यानी 3 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी.
कहां करें आवेदन
किसानों को ये लाभ एकाकृत बागवानी मिशन योजना के तहत दिया जाएगा. सिर्फ बिहार के किसान ही इस योजना का लाभ ले पाएंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान बिहार सरकार की बागवानी विभाग पर जाकर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते वक्त किसानों के पास खेती-किसानी से जुड़े सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी है. बता दें कि बिहार सरकार पैक हाउस के अलावा कोल्ड स्टोरेज पर भी किसानों को बंपर सब्सिडी दे रही है.
aajtak.in