Soil Health: खत्म हो चुकी खेत के मिट्टी की उर्वरकता, इन आसान तरीके से लाएं वापस, लहलहाने लगेगी फसल

Soil Health: खेती किसानी में रासायनिक कीटनाशकों के इस्तेमाल से उसकी मिट्टी पर काफी बुरा असर पड़ा है. देश के कई राज्यों में खेत की मिट्टी की उत्पादकता में लगातार कमी आ रही है. इसका असर कम होते आनाज उत्पादन के तौर पर सबको नजर भी आ रहा है. ऐसे में किसानों को कुछ ऐसे तरीके अपनाने की जरूरत है, जिससे मिट्टी की उर्वरकता में इजाफा हो सके.

Advertisement
Tips to increase the health of soil Tips to increase the health of soil

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

How to increase health of soil: देश में हर साल अनाज उत्पादन में भारी कमी दर्ज की जा रही है. खेती की जमीनों की कम होती उर्वरकता भी इसकी मुख्य वजहों में से एक है. सरकार भी इस स्थिति को लेकर बेहद चिंतित है. यही वजह है कि जमीनों की उर्वरकता बढ़ाने को लेकर सरकार किसानों के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान भी चलाती हैं.

Advertisement

रासायनिक कीटनाशकों का कम करें इस्तेमाल

विशेषज्ञों के मुताबिक, खेती में अधिक रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल और फसल विविधिकरण की प्रकिया नहीं अपनाने की वजह से मिट्टी की उत्पादकता पर काफी असर पड़ा है. यही वजह है कि खेतों में रासायनिक खाद और कीटनाशकों की जगह जैविक खाद के इस्तेमाल की ज्यादा सलाह दी जाती है. किसान जितना जल्दी ये बात समझ लेगा उतनी जल्दी अपने खेतों की उर्वरकता को दोबारा वापस पा सकेगा. किसान अपनी फसलों के लिए वर्मी कंपोस्ट, हरी खाद या प्राकृतिक कीटनाशक का इस्तेमाल कर भी मिट्टी को स्वस्थ रख सकते हैं.

फसल चक्र पर दें ध्यान

किसानों को एक ही तरह की खेती लगातार नहीं करनी चाहिए. उन्हें फसल चक्र अपनाने की भी सलाह दी जाती है. इसके लिए किसान खरीफ-रबी फसलों की खेती करने से इतर बीच-बीच में दलहन की फसलें भी लगाई जा सकती है. बता दें कि दलहनी फसलों में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो मिट्टी का स्वास्थ्य बेहतर करते नजर आते हैं. इसके अलावा, किसान अन्य नकदी यानी मुनाफे वाली फसलों की भी खेती कर सकते हैं.
.
खेत में लगायें कीटनाशक पौधे

Advertisement

रासायनिक कीटनाशक मिट्टी की उत्पादकता को पूरी तरह से बर्बाद कर सकते हैं. ऐसे में विशेषज्ञ किसानों को खेतों में कीटनाशक पौधे लगाने की सलाह देते हैं. किसान खेतों में नीम, कैटनिप, एलोवेरा जैसी फसलें लगा सकते हैं. इससे खेतों में दुश्मन कीड़े नहीं पनपेंगे और मिट्टी में की शक्ति वापस आएगी और फसलों के उत्पादन में लगातार वृद्धि भी नजर आएगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement