गर्मी के मौसम में गाय-भैंस के कम दूध देने से हैं परेशान? काम आ सकते हैं ये घरेलू उपाय

कई बार गाय-भैंस कम दूध देने लगती हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए पशुपालक कई तरह के उपाय करने शुरू कर देते हैं. ऐसे में पशुओं के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है. इन स्थितियों से बचने और पशुओं का दुग्ध उत्पादन औसत से बेहतर रखने के लिए पशुपालक कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं.

Advertisement
Cow and buffalo Milk production Cow and buffalo Milk production

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

गर्मी के मौसम में गाय-भैंसों के बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके चलते दुधारू पशु दूध देना कम कर देते हैं. दुग्ध उत्पादन कम होने के चलते पशुपालकों को भारी नुकसान होता है. ऐसी स्थिति में अपने दुधारू पशुओं का दुग्ध उत्पादन औसत से बेहतर रखने के लिए पशुपालक कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं. 

गाय-भैंसों को खिलाएं सरसों का तेल और आटे से बनी दवा

Advertisement

सबसे पहले 200 से 300 ग्राम सरसों का तेल, 250 ग्राम गेहूं का आटा लें. दोनों को मिलाकर शाम के समय पशु को चारा खिलाने और पानी पिलाने के बाद खिलाएं. ध्यान रखें दवा खिलाने के बाद पशुओं को पानी नहीं पिलाएं.  साथ ही दवा खिलाते वक्त भी पशु को पानी ना पिलाएं. यह दवा पशु को 7 से 8 दिनों तक खिलाते रहें. इससे आपको पशु के दुग्ध उत्पादन में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा. 

पशु को जरूर खिलाएं लोबिया घास

विशेषज्ञों का मानना है कि दुधारू पशुओं को लोबिया घास खिलाने से उनमें दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है. बता दें कि लोबिया घास में औषधीय गुण होता है. इसमें प्रोटीन और फाइबर की मात्रा ज्यादा पाई जाती है. ये दोनों तत्व पशुओं में दूध उत्पादन के लिए जरूरी पाए जाते हैं. बता दें अन्य गास के मुकाबले लोबिया घास ज्यादा पाचक है.

Advertisement

इन चीजों का मिश्रण भी दुधारू पशुओं के लिए लाभकारी 

गाय भैंस की दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए आप अपने घर पर ही उपलब्ध चीजों से औषधि बना सकते है. इस औषधि को बनानें के लिए जिन चीजों की आवश्यकता होती है, वह घर पर आसानी से मिल जाती है. गेहूं का दलिया, गुड़ शर्बत (आवटी), मैथी, कच्चा नारियल, जीरा, अजवाइन का मिश्रण तैयार कर गाय के ब्याने के बाद 3 दिन तक देना चाहिए. इसके बाद गाय-भैंसों को सामान्य आहार देते रहे. आप देखेंगे कि आपके पशु का दूग्ध उत्पादन क्षमता हमेशा सही रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement