Tree Plantation: झारखंड के इस युवा ने दो साल में लगाए 25,000 पेड़, अब कमा रहा है भारी मुनाफा

Tree Plantation: झारखंड के गढ़वा सदर प्रखंड के कुंडी गांव के संजय पांडे ने एमबीए की पढ़ाई करने के बाद शेयर बाजार में कारोबार करना शुरू किया था. उनके नाम  खुद की भी कंपनी रजिस्टर्ड है. फिलहाल अपने गांव लौटकर दो सालों से खेती में हाथ आजमा रहे हैं. संजय ने अपने खेतों में पिछले दो वर्षों में तकरीबन 25  हजार पेड़ लगाये, जिसमे 20 हजार पेड़ आज भी सुरक्षित हैं.

Advertisement
Jharkhand Youth Planted 25,000 Trees Jharkhand Youth Planted 25,000 Trees

चंदन कश्यप

  • गढ़वा,
  • 01 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • फलदार पौधे लगाकर मुनाफा कमा रहा है ये किसान
  • कई युवाओं को भी मिल रहा है रोजगार का मौका

Tree Plantation: कोरोनाकाल के दौरान लाखों लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा. कई तो इस दौरान सबकुछ छोड़-छाड़ कर वापस अपने गांव की तरफ लौट गए. लेकिन इन सब के साथ युवाओं के बीच खेती को लेकर रूझान बढ़ रहा है. पिछले कुछ सालों में कई युवा नए जमाने की खेती कर लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं.

झारखंड के गढ़वा सदर प्रखंड के कुंडी गांव के संजय पांडे ने एमबीए की पढ़ाई करने के बाद शेयर बाजार से अपना कारोबार करना शुरू किया था. उनके नाम खुद की भी कंपनी रजिस्टर्ड है. फिलहाल वे अपने गांव लौटकर दो सालों से खेती में हाथ आजमा रहे हैं. संजय ने अपने खेतों में पिछले दो वर्षों में तकरीबन 25  हजार पेड़ लगाये, जिसमे 20 हजार पेड़ आज भी सुरक्षित हैं.

Advertisement

50 एकड़ में लगाए 25,000 पौधे

संजय कहते  हैं कि पिछले दो वर्षों में अपने गांव में 50 एकड़ भूमि में  20,000 से अधिक फलदार पौधे लगाए हैं. जिसमे 2400 अमरूद के पेड़, 3000 पपीते, 4000 आम, 5000 से अधिक सागवान के पेड़ हैं. इसके अलावा उन्होंने महोगनी, सेब बेर, बरगद, पीपल, नीम, और टोहेट और प्यूपोस समेत कई अन्य पौधों की खेती की शुरुआत कर रखी है.

संजय के भाई रौशन पांडेय के मुताबिक उन्हें इन पेड़ों से अब ठीक-ठाक मुनाफा होने लगा है. वे बताते हैं कि उन्हें इस बात की खुशी है कि गांव के अन्य युवा भी इससे प्रेरित होकर अपने खेतों में पेड़ों को लगाने की तैयारी में हैं. उनका कहना है कि इस काम से उन्हें मुनाफा हासिल तो ही रहा है, साथ ही आसपास के युवाओं को भी रोजगार का एक बेहतर मौका मिल रहा है.

Advertisement

कृषि विभाग ने भी की तारीफ

वहीं गढ़वा के कृषि विभाग के परियोजना निदेशक राजेश कुमार पाठक का कहना है कि ये पहल काफी शानदार है. फिलहाल उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. लेकिन जल्द ही कृषि पदाधिकारी को भेज कर इसकी जानकारी लूंगा. जरूरत पड़ने पर इस कार्य के लिए किसानों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा.

संजय पांडेय ने बताते हैं कि उनका लक्ष्य है कि उनके क्षेत्र के किसान भी पंजाब ,हरियाणा के किसानों जैसे आत्मनिर्भर हो सके. इसके लिए क्षेत्र के अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित कर अपने साथ जोड़ रहे हैं, साथ ही वे इन पेड़ों पर उत्पादित होने वाले उत्पादों को बाहर निर्यात कराने की भी तैयारी कर रहे हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement