किसान का अजब-गजब कारनामा, आलू के ऊपर उगा दी बैंगन और टमाटर की सब्जी

हमीरपुर के रहने वाले परविन्द्र सिंह ने बताया कि आलू के ऊपर टमाटर और आलू पर बैंगन की ग्राफिटंग की है. इससे एक ही पौधे पर तीन फसलें तैयार हो रही हैं, उन्होंने बताया कि डेढ माह पहले की गई ग्राफटिंग के लिए आलू तैयार किया और बाद में टमाटर की ग्राफटिंग की गई हैं. फिलहाल इससे अच्छे परिणाम हासिल हो रहा है.

Advertisement
Farming with grafting technique Farming with grafting technique

अशोक राणा

  • हमीरपुर,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

क्रिएटिव सोच के साथ खेती-किसानी में भी कमाल किया जा सकता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले परविन्द्र सिंह ने. हमीरपुर जिला के लाहलडी गांव में ग्रामीण वैज्ञानिक परविन्द्र सिंह ने अपनी सोच के बलबूते पर लोगों के लिए खेती-किसानी में प्रेरणा स्त्रोत बनते जा रहे  

एक बेल से तीन सब्जियां

किसान परविन्द्र सिंह ने आलू के उपर टमाटर की ग्राफटिंग की है. आलू पर ही बैंगन की ग्राफटिंग करने का काम किया है. उनकी डेढ़ माह की मेहनत रंग लाई है. आलू के पौधे पर टमाटर लगे हुए दिख रहे हैं. वहीं, आलू के पौधे पर बैंगन भी उगाने का प्रयोग सफल रहा है. परविन्द्र सिंह के इस प्रयोग को देखकर हर कोई दंग है. बता दे कि इससे पहले भी कुछ साल पहले किसान परविन्द्र सिंह ने एक बेल से तीन सब्जियां उगाकर सभी को आश्चर्यचकित कर चुके है.

Advertisement

पहले भी कर चुके हैं ऐसा कारनामा

परविन्द्र सिंह ने बताया कि आलू के उपर टमाटर और आलू पर बैंगन की ग्राफिटंग की है, जिससे एक ही पौधे पर तीन फसले तैयार हो रही है. उन्होंने बताया कि डेढ माह पहले की गई ग्राफटिंग के लिए पहले आलू तैयार किया और बाद में टमाटर की ग्राफटिंग की गई है. इससे अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं. 

अन्य किसानों को भी सिखा रहे हैं ये तकनीक

परविन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राफटिंग के बारे में किसानों को भी सिखाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस तरह की नर्सरी तैयार की जाएगी ताकि छोटी सी जगह पर ही ज्यादा पौधे लगाकर उत्पादन हो सके. उन्होंने बताया कि एक ही जगह पर काफी फसलें तैयार करने के लिए इस तरह के ट्रायल किए गए हैं. स्थानीय निवासी वंशी राम और प्रीतम सिंह ने बताया कि परविन्द्र के प्रयोग से बाकि किसानों को भी फायदा हो रहा है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement