UP Flood: यूपी के हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, दो हजार हेक्टेयर फसल हुई खराब

हमीरपुर में अब भी बहुत से ऐसे इलाके हैं जहां खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है. हमीरपुर जिले के कुरारा ब्लॉक क्षेत्र में यमुना नदी की बाढ़ से लगभग 700 हेक्टेयर खरीफ की फसल खराब हो गई है, तो सुमेरपुर ब्लॉक क्षेत्र में बेतवा नदी की बाढ़ से 1300 हेक्टयर फसल खराब हुई है.

Advertisement
UP Hamirpur Flood Update UP Hamirpur Flood Update

नाह‍िद अंसारी

  • हमीरपुर,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

यूपी के हमीरपुर जिले में बीते दिनों आई भीषण बाढ़ से किसानों का सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. यहां बाढ़ की चपेट में आकर दो हजार हेक्टेयर खरीफ की फसल सड़ गई है, जिससे किसान कराह उठे. हमीरपुर में आई बाढ़ से किसानों को पहुंचे इस बड़े नुकसान की पुष्टि उप-कृषि निदेशक ने भी की.

हमीरपुर में इस साल समय पर बारिश न होने की वजह से बहुतायत में किसानों की खरीफ की फसल नहीं बोई थी, लेकिन नदी के किनारे के इलाकों में किसानों ने खरीफ की फसल बो ली थी, जिसमें तिल, उड़द, मूंग, ज्वार, बाजरा और मूंगफली थी. इस साल आई रिकॉर्ड बाढ़ ने सभी फसलों को तहस-नहस करके रख दिया. 

Advertisement

तैयार हुई फसलें चार दिनों तक पानी में डूबी रहीं और जब पानी उतरा तब तक सभी फसलें सड़ चुकी थीं. हमीरपुर में अब भी बहुत से ऐसे इलाके हैं जहां खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है. हमीरपुर जिले के कुरारा ब्लॉक क्षेत्र में यमुना नदी की बाढ़ से लगभग 700 हेक्टेयर खरीफ की फसल खराब हो गई है, तो सुमेरपुर ब्लॉक क्षेत्र में बेतवा नदी की बाढ़ से 1300 हेक्टयर फसल खराब हुई है. इस बात की पुष्टि उप कृषि निदेशक हमीरपुर ने की.

उप-कृषि निदेशक हरिशंकर भार्गव का कहना है कि उरद और मूंग की फसल थोड़ी सहनशील होती हैं, इसलिए वह थोड़ा बहुत बच सकती हैं, लेकिन बाकी फसलें खराब हो गई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement